Viral: कॉन्स्टेबल ने छुट्टी के लिए लिखा पत्र, बोला- बीवी नाराज है फोन नहीं उठा रही...
Trending Viral Story: उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल का छुट्टी का आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कॉन्स्टेबल ने लिखा साहब, बीवी नाराज है, फोन नहीं उठा रही है, मनाना है छुट्टी देने की कृपा करें.
Trending Viral Story: आजकल सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है, जहां दिनभर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ये कोई वीडियो या फोटो नहीं बल्कि इस बार एक पुलिस कॉन्स्टेबल का छुट्टी का आवेदन पत्र सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है.
यह छुट्टी का आवेदन पत्र भारत राज्य के उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल का है. दरअसल मामला है कि कॉन्स्टेबल की बीवी ने उसके छुट्टी पर ना आने की कारण उसका फोन उठाना बंद कर दिया. उनकी पत्नी उनके उनके घर न आने से नाराज है. कॉन्स्टेबल ने कहा कि एक महीने पहले उनकी शादी हुई थी. इसके बाद कॉन्स्टेबल ने छुट्टी के आवेदन पत्र में अपना दुख लिखकर बताया.
छुट्टी का अर्जी पत्र वायरल
जानकारी के मुताबिक यह मामला यूपी के महाराजगंज जिले का है. महाराजगंज के पास नौतनवा नाम का एक पुलिस चौकी है. इस थाने में एक कॉन्स्टेबल ने अपनी छुट्टी के लिए एसपी को पत्र लिखकर अर्जी डाली. वहीं, ये छुट्टी का अर्जी पत्र सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल (Trending Viral Story) हो गया.
कॉन्स्टेबल ने पत्र में बयां किया दुख
कॉन्स्टेबल ने लिखा कि एक महीने पहले उसकी शादी हुई थी और शादी के अगले ही दिन उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी. इसके बाद से ही उन्हें नौकरी से छुट्टी नहीं मिल रही है. कॉन्स्टेबल ने कहा कि उन्होंने अपनी बीवी से वादा किया था कि भतीजे के बर्थडे पर घर जरूर आएंगे. बता दें कि कॉन्स्टेबल ने सात दिन का अवकाश मांगा है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान कॉमेडियन निंबाराम सारण गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर 20 लाख फॉलोअर्स
7 नहीं 5 दिन की मिली छुट्टी
यह कॉन्स्टेबल यूपी के मऊ जिले का रहने वाला है और उनकी 7 दिन की छुट्टी 5 दिन के लिए मंजूर हो गई है. कॉन्स्टेबल कल यानि 10 जनवरी से छुट्टी पर जाएंगे.