राजस्थान के फेमस कॉमेडियन निंबाराम सारण (Comedian Nimbaram Saran) को बाड़मेर पुलिस (Barmer Poilce) ने गिरफ्तार किया है. इसके बाद से ही निंबाराम सारण की मुश्किले बढ़ गई हैं. निंबाराम सारण पर मारपीट और लूट के आरोप दर्ज हुए हैं.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के फेमस कॉमेडियन निंबाराम सारण (Comedian Nimbaram Saran) को बाड़मेर पुलिस (Barmer Poilce) ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि निंबाराम पर मारपीट, नगदी लूट और जानलेवा हमल का आरोप लगाए गए हैं. यह घटना बाड़मेर (Barmer News) बाखासर थाना क्षेत्र की है. इसके बाद से ही निंबाराम सारण की मुश्किले बढ़ गई हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, कॉमेडियन निंबाराम ने गिरफ्तारी के 3 दिन पहले अपने फेसबुक अंकाउट (Facebook Account) पर अपना वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने इसका टाइटल दिया था कि ‘जलने वाले जलते रहेंगे, मैं ऐसे ही वीडियो बनाता रहूंगा’. बता दें कि निंबाराम सारण अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर अपलोड करता है.
जानकारी के मुताबिक, कॉमेडियन निंबाराम के खिलाफ पीड़ित कानाराम, डींडावा निवासी ने बाखासर थाने में रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि उसका बेटा पोकरराम खारवी माता मंदिर से घर आ रहा था, तभी बोलेरो में सवार निंबाराम सारण, धर्माराम और उसके कुछ 3 और लोगों ने बेटे पर जानलेवा हमला किया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया.
इस दौरान इन लोगों ने पोकरराम की गाड़ी के शीशे तोड़े और करीब 4200 रुपये छीनकर भाग गए. वहीं, इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए फेमस कॉमेडियन निंबाराम सारण को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में निंबाराम को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि मारवाड़ के मशहूर कॉमेडियन निंबाराम सारण सोशल मीडिया पर कॉमेडी कर लोगों को दिल जीतते है. उनके फेसबुक पर 10 लाख, यूट्यूब और इंस्टाग्राम (Instgram Account) पर 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.