इस चीज में उबालकर रोज केवल 4 खजूर खाएं शादीशुदा पुरुष, फायदे गिनते रह जाएंगे

Dates Benefits for Men: यह बात तो आप जानते ही हैं कि इंसान स्वस्थ रहने के लिए एक अच्छी डाइट लेता है. इस डाइट में हरी सब्जियों से लेकर के तमाम फल और सूखे मेवे तक शामिल हैं. सूखे मेवों में वैसे तो लोग काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट आदि का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं लेकिन जब बात खजूर की आती है तो बहुत ही कम लोगों को इसके फायदे पता नहीं होते हैं. इसके चलते भी वे खजूर का बहुत ज्यादा सेवन नहीं करते हैं लेकिन आज हम आपको खजूर के ऐसे-ऐसे दमदार फायदे बताएंगे, जिन्हें जानने के बाद आप अगले ही दिन से उनका सेवन शुरू कर देंगे.

संध्या यादव Aug 07, 2023, 06:25 AM IST
1/5

गाय के दूध के साथ खाएं खजूर

खजूर में कोलेस्ट्रॉल नहीं होता है, फैट की मात्रा भी काफी कम होती है, इसकी वजह से ये दिल के मरीजों के लिए काफी लाभदायक होते हैं. वहीं, अगर शादीशुदा पुरुषों की बात करें तो इनके लिए खजूर के दमदार फायदे होते हैं. अगर हर पुरुष हर दिन 3 से 4 खजूर को गर्म पानी में धोकर गाय के दूध के साथ उबालें और इसे सुबह-शाम पिएं तो इससे उनमें ब्लड प्रेशर की समस्या में काफी राहत मिलती है. इसके अलावा भी पुरुषों के लिए खजूर के कई कमाल के फायदे होते हैं.

2/5

खजूर को वंडरफ्रूट भी कहा जाता

आयुर्वेद डॉक्टर्स का मानना है कि खजूर में पोषक तत्वों का खजाना होता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि खजूर को वंडरफ्रूट भी कहा जाता है. खजूर में कैल्शियम, अमीनो एसिड, आयरन, मिनरल्स और विटामिंस पाए जाते हैं. ये सेहत के साथ-साथ खूबसूरती को भी शानदार तरीके से निखारता है. 

3/5

शादीशुदा पुरुषों के लिए खजूर के फायदे

शादीशुदा पुरुषों के लिए खजूर की जड़ी-बूटी से कम नहीं होते हैं. खजूरों पुरुषों में स्पर्म काउंट को बढ़ाने में मदद करते हैं. इसके साथ ही स्पर्म की क्वालिटी को मेंटेन करने में भी मददगार होते हैं. खजूर में फ्लेवोनोइड और एस्ट्रडियोल पाए जाते हैं, इसकी वजह से स्पर्म काउंट को बढ़ाने में सहायता मिलती है. खजूर का सेवन करने वाले पुरुषों की सेक्स लाइफ काफी शानदार होती है, उनकी पार्टनर कभी कोई शिकायत नहीं करती है. पुरुषों को और लड़कों को खजूर का सेवन करना चाहिए.

4/5

खजूर के कमाल के फायदे

शरीर से दुबले-पतले और कमजोर लोगों को हर दिन करीब 4 से 5 खजूर खाने चाहिए. खजूर खाने से एक्सरसाइज परफॉर्मेंस में भी सुधार होता है. खजूर एक ऐसा ड्राई फ्रूट है, जो कि बिना वजन बढ़ाए ही शरीर में एनर्जी लेवल को मेंटेन रखने में मदद करता है. जो लोग हर दिन 3-4 खजूर भिगोकर खाते हैं, उनमें पेट की समस्याओं को कम देखा जाता है. जो पुरुष नियमित रूप से खजूर का सेवन करते हैं, उनकी हड्डियां मजबूत होती हैं. 

 

5/5

दूध में उबालकर ऐसे करें सेवन

खजूर के पोषक तत्व तब और ज्यादा बढ़ जाते हैं, जब खजूर को दूध में उबालकर सेवन किया जाए. आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर आप खजूर को दूध में उबालकर इसका सेवन करते हैं तो इसके फायदे 100 गुना अधिक बढ़ जाते हैं. इससे न्यूट्रिएंट्स और विटामिन एक साथ शरीर को मिलते हैं, जो कि शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाते ही हैं, इसके साथ ही इंस्टेंट एनर्जी भी देते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link