होठों का कालापन दूर करती हैं किचन की ये चीजें, आएगा गुलाबी निखार
Home Remedies for Pink Lips: मौसम चाहे कोई भी हो, अक्सर लोगों को होठों पर कालेपन की शिकायत रहती है. पूरे चेहरे पर निखाल लाने के लिए तो आप तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं लेकिन होठों की देखभाल करना भूल जाते हैं. ऐसे में आपका चेहरा देखने में भद्दा लगता है. ठंड के मौसम में होठों पर कालापन छा जाता है. ऐसे में कुछ लोग अलग-अलग तरीके के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आज हम आपको किचन में रखी कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप अपने काले होठों को गुलाबी और मुलायम बना सकते हैं.
शहद और नींबू
अगर आपके होठों पर कालापन है तो उन्हें गुलाबी बनाने के लिए आपके शहद और नींबू का इस्तेमाल करना चाहिए. शहद में मौजूद गुणों की वजह से होठों को मॉइश्चराइज होने में सहायता मिलती है.
बादाम का तेल
होठों को सॉफ्ट और गुलाबी बनाने के लिए बादाम का तेल भी काफी लाभदायक माना जाता है. जो लोग नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल करते हैं, उससे उनके होठों का कालापन गायब हो जाता है.
खीरे का पेस्ट
होठों के गुलाबीपन को वापस लाने के लिए इन पर नियमित रूप से खीरे का पेस्ट लगाना चाहिए. यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं और यह होठों के लिए लाभदायक माने जाते हैं.
बर्फ से होठों की सिंकाई भी
होठों पर गुलाबी निखार लाने के लिए बर्फ से होठों की सिंकाई भी की जाती है. इससे कालापन काफी हद तक कम होता है और डेडसेल्स खत्म होती है.
अनार पेस्ट
होठों पर गुलाबीपन लाने के लिए अनार भी काफी लाभदायक माना गया है. इसके लिए आपको अनार को ठंडे दूध में पीसकर पेस्ट बनाना चाहिए. फिर होठों पर लगाना चाहिए. इससे होंठ नेचुरल तरीके से गुलाबी होने लगते हैं.
एलोवेरा जेल
होठों पर छाए कालेपन को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल भी काफी लाभदायक माना जाता है. इसे लगाने से होंठ गुलाबी और सॉफ्ट होते हैं.
चुकंदर का जूस
होठों की लालिमा को बरकरार रखने के लिए चुकंदर का जूस भी होठों पर लगाया जाता है. इससे होंठ नेचरली सॉफ्ट और पिंक होते हैं. कालापन भी दूर होता है.
अगर आपको भी होठों पर कालेपन की समस्या है तो आपको इन आसान किचन के नुस्खे को आजमाना चाहिए. जल्द ही आपके होंठ सुर्ख गुलाबी हो उठेंगे.