Uttarakhand Nagar Nikay Chunav 2025: उत्तराखंड में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नगर प्रमुख/अध्यक्ष के लिए कुल 682 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं जबकि सभासद और सदस्य प्रत्याशियों की कुल संख्या 5814 है.
Trending Photos
Uttarakhand Nagar Nikay Chunav 2025: उत्तराखंड में नगरीय निकाय चुनाव के लिए चार दिन चली नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर थी. नगर प्रमुख/अध्यक्ष के लिए कुल 682 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं जबकि सभासद और सदस्य प्रत्याशियों की कुल संख्या 5814 है. नगर प्रमुख/अध्यक्ष और सभासद/सदस्य को मिलाकर सबसे ज्यादा नामांकन हरिद्वार में हुए हैं. जबकि उधमसिंह नगर दूसरे नंबर पर है. यहां 1168 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है.
देहरादून
नगर निगम के लिए 18, नगर पालिका परिषद के लिए 23, नगर पंचायत के लिए 9 प्रत्याशियों ने नामांकन किए. कुल जबकि नगर निगम में सदस्य के लिए 609, नगर पालिका में 234 और नगर पंचायत सदस्य के लिए 52 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. यहां कुल नगर अध्यक्ष/प्रमुख के लिए 50 और सभासद-सदस्य के लिए 895 नामांकन आए.
हरिद्वार
हरिद्वार में नगर निगम प्रमुख के लिए 22, नगल पा.परि. के लिए 25, नगर पंचायत के लिए 107 नामांकन आए. जबकि नगर निगम में सभासद के लिए 444, नगर पालिका में 245 और नगर पंचायत में 742 सदस्यों ने पर्चा भरा.
उधमसिंह नगर
उधमसिंह नगर में नगर निगम अध्यक्ष के लिए 16, नगर पा.परि. के लिए 67 और नगर पंचायत प्रमुख के लिए 57 नामांकन आए. वार्ड सभासद सदस्यों के नामांकन की यहां कुल संख्या 1168 है.
नैनीताल
नैनीताल में नगर निगम अध्यक्ष के लिए 51 और वार्ड सदस्य/सभासद के लिए 559 ने पर्चा भरा. टिहरी गढ़वाल में नगर प्रमुख/अध्यक्ष के लिए 35 और वार्ड सदस्य/सभासद के लिए 436 नामांकन आए. उत्तरकाशी में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के लिए 26 और नगर पंचायत के लिए 4 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा. वार्ड सदस्य/सभासद के लिए कुल 178 ने नामांकन किया. पिथौरागढ़ में नगर प्रमुख/अध्यक्ष के लिए 46 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा जबकि वार्ड सदस्य/सभासद के लिए 278 ने नॉमिनेशन किया.
चमोली
चमोली में नगर प्रमुख/अध्यक्ष के लिए 53 और वार्ड सदस्य/सभासद के लिए 194 उम्मीदवारों ने नामांकि किया. अल्मोड़ा में नगर प्रमुख/अध्यक्ष के लिए 32 और वार्ड सदस्य/सभासद के लिए 218 ने नॉमिनेशन किया. चंपावत में प्रमुख/अध्यक्ष के लिए 24 और वार्ड सदस्य/सभासद के लिए 111, रुद्रप्रयाग में प्रमुख/अध्यक्ष के लिए 16 और वार्ड सदस्य/सभासद के लिए 73, बागेश्वर में प्रमुख/अध्यक्ष के लिए 10 और वार्ड सदस्य/सभासद के लिए 64 नामांकन आए.
बीजेपी-कांग्रेस में बगावत,निकाय चुनाव के उम्मीदवारों का ऐलान होते ही बागियों के तेवर\
पोस्टर-बैनर से लेकर प्रचार तक नियम तोड़े तो FIR... जानें उत्तराखंड निकाय चुनाव की क्या है आचारसंहिता