पेपर लीक मामले में कार्रवाई हुई लेकिन बड़ी मछलियों को पकड़ने की जरूरत है- पायलट
हनुमानगढ़ के दौरे पर पहुंचे सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं से पूरी ईमानदारी और मेहनत से विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के जीवन को बेहतर करने के लिए काम करें.
हनुमानगढ़: पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र के आज पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किसान महासम्मेलन को संबोधित किया. किसान महासम्मेलन को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने पेपर लीक मामले का मुद्दा उठाया और कहा कि बार-बार पेपर लीक होने पर दुख होता है और पेपर लीक करने वाला चाहे कोई भी हो, सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. पायलट ने कहा कि मुझे खुशी है कि राज्य सरकार पेपर लीक मामले में कार्रवाई की है, लेकिन हमें यह सोचना होगा कि इस खेल में जो बड़े-बड़े खिलाड़ी हैं, उन्हें पकड़ने की जरूरत है.
राजस्थान में कांग्रेस को रिपीट कराने के लिए कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं- पायलट
विधानसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम का समय बचा हुआ है. इसलिए हमें किसानों, युवाओं और लोगों को विश्वास में लेना होगा. पायलट ने राहुल गांधी की कांग्रेस जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का जो संदेश हैं उसे गांव, ढाणी और जिले तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य बनता है. पांच साल में सरकार बदलने की परिपाटी खत्म करने का आह्वान किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि 11 महीने में हमें पूरी ताकत और ईमानदारी से काम करना है. तब जाकर कांग्रेस की सरकार रिपीट हो पाएगी. क्षेत्र में बिजली, पानी, सिंचाई की समस्या को जड़ से खत्म करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: किरोड़ी लाल मीणा से पहले हनुमान बेनीवाल ने संभाला मोर्चा, पेपर लीक पीड़ितों के साथ जयपुर में डाला डेरा
किसानों की आमदानी बढ़ाने के लिए केंद्र काम करे- पायलट
इसके अलावा उन्होंने अपना ज्यादा फोकस किसानों पर ही रखा और कहा कि किसानों की आमदनी बढ़नी चाहिए और केंद्र सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है और सभी किसानों को एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ा होना होगा. उन्होंने कहा कि सरकारें कांग्रेस और बीजेपी की आई, लेकिन किसानों का भला नहीं हो पाया. हम सभी को यह सोचना पड़ेगा. गांव में किसानों के सामने जो चुनौती है, उसे खत्म करना हमारी जिम्मेदारी बनती है. मुझे जब-जब मौका मिला है, हमने किसानों और युवाओं के हित में काम करने का प्रयास किया.
महापंचायत में पायलट का शक्ति प्रदर्शन
दूसरी तरफ किसान महासम्मेलन राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन का केंद्र भी नजर आया और किसान महासम्मेलन में हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों के कई टिकट दावेदारों ने सचिन पायलट के सामने अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया. दूसरी तरफ पायलट की सभा से हनुमानगढ़ जिले के दोनों कांग्रेस विधायक विनोद कुमार और अमित चाचाण नदारद रहे. इस दौरान राज्य अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा, विधायक मुकेश भाकर सहित हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों के कई नेता मौजूद रहे.