Hanumangarh: राजस्थान के हनुमानगढ़ के नोहर में हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सतवीर सहारण पर जानलेवा हमले के बाद तनाव के हालात हो गए. सीएम ने इस मामले में फीड बैक लिया है. वीएचपी नेता पर हुए हमले को लेकर फैले तनाव के बाद आज जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक की प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. देर रात से नोहर, भादरा और रावतसर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. जिला कलेक्टर, एसपी के बाद सुबह संभागीय आयुक्त, आईजी बीकानेर भी नोहर में हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं. नोहर में पुलिस-प्रशासन फ्लैग मार्च कर रहा है. जिला प्रशासन ने अफवाहों से सावधान रहने की अपील की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: International Nurses Day 2022: जिसका कोई नहीं उसका बलदेव चौधरी, इस नर्सिंगकर्मी को पूरा राजस्थान करता है सलाम


इस बात पर हुई कहासुनी 
इस मामले में हमलावर पक्ष के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरे पक्ष के 27 लोग हिरासत में लिए गए हैं. बताया जा रहा है, कि रामदेव मंदिर के आगे खाली पड़े प्लॉट पर दूसरे पक्ष के कुछ युवक बैठे रहते हैं. जिसकी वजह से मंदिर में आने वाली महिला श्रद्धालुओं को परेशानी होती है. इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सतवीर साहरण कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर समझाया, लेकिन वहां मौजूद युवकों से कहासुनी हो गई. मौके पर मौजूद युवकों ने सत्यवीर साहरण में उनके साथ गए कार्यकर्ता पर हमला बोल दिया. घटना में सतवीर सारण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां से बीकानेर रैफर कर दिया गया. बताया जाता है कि सतवीर सारण के सिर में चोट है. 


नोहर 12 मई बीती रात्रि को विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष अध्यक्ष सतवीर सहारण हुए जानलेवा हमले के बाद पूरी रात कस्बे में तनाव का वातावरण बना रहा. सतवीर सहारण पर हुए हमले की जानकारी मिलने के उपरांत भारी संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता नोहर थाना के आगे इकट्ठा हो गए. कार्यकर्ताओं ने यहां नोहर रावतसर मार्ग पर पुलिस थाना के समक्ष चक्का जाम किया. कार्यकर्ताओं की मांग थी कि सतवीर साहरण पर हमला करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.


देर रात पुलिल ने खदेड़ा
सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक देर रात्रि को नोहर पहुंचे. रात्रि को 3 बजे तक चक्का जाम था. घटना की जानकारी मिलने पर माहौल तनावपूर्ण होता देख आसपास के पुलिस थानों से भी जाब्ता मंगाया गया. पंचायत समिति प्रधान सोहन दिल भी सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे. जयपुर में मौजूद विधायक अमित चाचाण ने उच्च अधिकारियों से बात की और आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की. बताया जाता है कि देर रात्रि को पुलिस ने चक्का जाम कर रहे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया. चक्का जाम कर रहे करीब एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया. उधर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सतवीर साहरण पर हमला करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने देर रात्रि को सतवीर साहरण पर हमला करने वाले के खिलाफ नामजद मुकदमा भी दर्ज किया है