मुस्लिम लोग क्यों करते हैं राजस्‍थान के लोक देवता की पूजा?

Rajasthan News: आज हम आपको राजस्थान के उस लोकदेवता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी पूजा मुस्लिम लोग भी करते हैं. जानें ये अनोखी कहानी.

स्नेहा अग्रवाल Tue, 17 Sep 2024-7:13 pm,
1/5

लोक देवता

 गोगाजी राजस्थान के लोक देवता कहलाते है, जिनको जहरवीर गोगा जी के नाम से जाना जाता है.  राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में गोगामेड़ी शहर में गोगाजी का मंदिर है.   

2/5

गोगाजी देवता का मेला

गोगामेड़ी में भादों शुक्लपक्ष की नवमी को गोगाजी देवता का मेला लगता है, जिनको हिन्दूओं के साथ-साथ मुसलमान लोग भी पूजते हैं. 

 

3/5

ददरेवा नामक गांव

जानकारी के अनुसार, गोगाजी गुरुगोरखनाथ के परमशिष्य थे, जिनका जन्म विक्रम संवत 1003 में चुरू जिले के ददरेवा नामक गांव में हुआ था. 

4/5

सांपों के देवता

गोगाजी को सांपों के देवता के रूप में पूजा जाता है. गोगाजी की समाधि उनके जन्म स्थान से लगभग 80 किमी की दूरी पर है, जहां हिंदुओं के साथ मुस्लिम लोग भी पूजा करते हैं. 

5/5

कायमखानी समाज

मुस्लिम लोगों का कायमखानी समाज के लोग गोगाजी को जाहर पीर के नाम से जानते हैं और उनकी विधि-विधान से पूजा करते हैं. 

 डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link