13 एसीएफ-रेंजर के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण 1 सितम्बर को, अभ्यर्थियों को भेजी जा रही सूचना
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्रोविजनल चयनित 13 सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) एवं वन रेंज आॉफिसर (रेंजर) अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण और मेडिकल 1 सितम्बर को जयपुर में होगा.
Jaipur: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्रोविजनल चयनित 13 सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) एवं वन रेंज आॉफिसर (रेंजर) अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण और मेडिकल 1 सितम्बर को जयपुर में होगा. वन बल प्रमुख डॉ. डीएन पाण्डेय ने बताया कि वन विभाग की ओर से 13 एसीएफ और रेंजर के लिए 1 सितम्बर को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में शारीरिक दक्षता परीक्षण और मेडिकल किया जाएगा.
अभ्यर्थियों को इस संबंध में सूचना पत्र, दूरभाष और मोबाइल नम्बर पर भेजी जा रही है. इसके अतिरिक्त चयनित अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट https:/forest.rajasthan.gov.in से भी सूचना देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- देश में युवाओं में नौकरी की चाहत बढ़ी, नौकरियां महज 7%, जबकि 93% लोग जुड़ें स्वरोजगार से - चंदेल
RPSC JOB 2022: राजस्थान सरकार के इन विभागों में बने अफसर, बस करना होगा ऑनलाइन आवेदन
जॉब्स न्यूज के लिए यहां क्लिक करें