राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती आज, CM Ashok Gehlot ने दी श्रद्धांजलि
गांधी सर्किल पर भी गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. आज गांधी जयंती के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सीएम गहलोत पीसीसी पहुंच गए हैं, यहां श्रद्धांजलि कार्यक्रम होना है.
Jaipur: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 152वीं जयंती आज है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया. सीएम सचिवालय पहुंचे और गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.
वहीं, गांधी सर्किल पर भी गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. आज गांधी जयंती के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सीएम गहलोत पीसीसी पहुंच गए हैं, यहां श्रद्धांजलि कार्यक्रम होना है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan में प्रशासन गांव के संग अभियान से हटे संकट के बादल, फिर पावरफुल हुए सरपंच
पीएम मोदी ने राजघाट पर दी श्रद्धांजलि
वहीं, राजघाट पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने भी बापू को श्रद्धांजलि दी. राजघाट पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla), उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी बापू को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: 7 आरएएस का हुआ तबादला, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
सोनिया गांधी ने भी किया नमन
इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी बापू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे.
आपको बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri ) की भी जयंती आज है. विजय घाट पर पीएम मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी.