Relationship story: प्यार एक ऐसा एहसास है जो आपको कभी भी किसी के लिए भी आ सकती है. जब आप किसी से प्यार करते हैं तो ना तो उस व्यक्ति की शक्ल मायने रखती है और ना ही उम्र. हम अक्सर कई ऐसी खबरें पढ़ते हैं, जहां कम उम्र की किसी महिला या पुरुष को अपने से काफी ज्यादा उम्र के व्यक्ति से प्यार हो जाता है, लेकिन समाज में अभी भी अपने से बहुत अधिक उम्र के व्यक्ति से प्यार करना सही नहीं माना जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, आपको बता दें कि अगर भारत की बात करें तो यहां अगर लड़की की उम्र लड़के से ज्यादा है और वह दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं तो उन्हें लोगों की खरी-खोटी सुननी पड़ती है. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें लड़की की उम्र महज 23 साल है और उसे जिस आदमी से प्यार हुआ है उसकी उम्र 71 साल है. 23 साल की इस लड़की का कहना है कि जब से उसके ब्वॉयफ्रेंड ने उससे शादी की बात कही है, तब से वह काफी ज्यादा दुविधा में पड़ गईं हैं. 


लड़की का कहना है कि ''मैं अपने ब्वॉयफ्रेंड से काफी ज्यादा प्यार करती हूं, लेकिन लोगों का कहना है कि मैं इतने उम्रदराज व्यक्ति से प्यार करके अपना समय बर्बाद कर रही हूं. लड़की ने बताया कि वह अपने 71 साल के व्बॉयफ्रेंड के साथ पिछले 2 सालों से रिलेशनशिप में हैं. लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के बारे में बताते हुए कहा कि वह अपनी उम्र की तुलना में काफी ज्यादा फिट और एक्टिव है. ऐसे में फैमिली हिस्ट्री को देखते हुए लगता है कि अगर हमारी शादी होती भी है तो हम शादीशुदा कपल के तौर पर काफी लंबे समय तक साथ रह सकेंगे.  


शादी के बाद क्यों नहीं चाहिए बच्चा
बात-बात में लड़की ने यह भी बताया कि उसे शादी के बाद अपने पति से कोई बच्चे नहीं चाहिए. बस वो ये चाहती हैं कि उनकी शादीशुदा जिंदगी सही तरीके से चले. हालांकि, देखभाल करने वाली भूमिका के बारे में उसकी कुछ चिंताएं हैं, जो उसे एक दिन निभानी पड़ सकती हैं. 


लड़की की चिंता, बॉयफ्रेंड की करनी पड़ेगी ज्यादा केयर
एक रिलेशनशिप वेबसाइट पर अपनी बातें शेयर करते हुए लड़की ने बताया कि मेरे ब्वॉयफ्रेंड की मां को अल्जाइमर और डिमेंशिया की समस्या थी, ऐसे में लगता है कि एक उम्र के बाद मुझे अपने ब्वॉयफ्रेंड की काफी ज्यादा देखभाल करनी पड़ेगी. 


साथ ही बॉयफ्रेंड के पिता के बारे बताते हुए लड़की ने कहा कि उन्हें याददाश्त से संबंधित कोई भी समस्या नहीं है, लेकिन उन्हें स्ट्रोक आया था. ऐसे में अपने बॉयफ्रेंड के माता-पिता की इन सभी समस्याओं को देखते हुए मुझे लगता है कि एक उम्र के बाद मुझे उसकी काफी ज्यादा देखभाल करनी होगी. ऐसे में जॉब और करियर के साथ मेरा ये सब करना सही रहेगा क्या?


बता दें कि लड़की के इस पोस्ट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक व्यक्ति ने लिखा कि, ''शादी के बाद आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक नर्स की तौर पर रहोगी ना कि पत्नी के तौर पर. आपको इससे कहीं ज्यादा अच्छा इंसान मिल जाएगा.'' वहीं, एक और व्यक्ति ने लिखा कि ''इससे आपकी पूरी जिंदगी तबाह हो जाएगी और आपके पास पछतावे के अलावा कुछ भी नहीं बचेगा.''


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Splitsvilla 14: 'मेरे कपड़ों का कोई तुलना नहीं कर सकता', Urfi Javed ने क्यों कही Sunny Leone के लिए ये बात ?


Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें


Chetan Bhagat on Urfi Javed: चेतन भगत बोले, युवा रजाई में घुसकर देख रहे उर्फी की तस्वीरें, क्या परीक्षा पेपर में आने वाली हैं उर्फी ?


Exclusive: एक्ट्रेस कनिष्क सोनी ने श्रद्धा हत्याकांड से जोड़ी अपनी जिंदगी, कहा- शादी की बात पर बॉयफ्रेंड ने बहुत मारा