Rajasthan: बिजली विभाग में कई पदों पर जल्द होंगी बंपर भर्तियां, सितंबर में होगी परीक्षा
2370 पदों पर भर्ती परीक्षा आवेदन पांचों बिजली कंपनियों की ओर से मांगे गए थे, इनमें चरणबद्व तरीके से परीक्षा करवाने का निर्णय लिया गया है.
Jaipur: बिजली कंपनियों (Power companies) से बेरोजगारों के लिए आज अच्छी खबर रही है. विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा की तिथि ऊर्जा विभाग (Department of Energy) की ओर से जारी की गई है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: 2,370 पदों की भर्ती की तैयारी में ऊर्जा विभाग, जारी किया परीक्षा का पैटर्न
2370 पदों पर भर्ती परीक्षा आवेदन पांचों बिजली कंपनियों की ओर से मांगे गए थे, इनमें चरणबद्व तरीके से परीक्षा करवाने का निर्णय लिया गया है. 4 से 12 सितंबर तक भर्ती परीक्षा आयोजित होगी.
यह भी पढ़ें- ऊर्जा विभाग के 2370 पदों पर फिर शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें कब तक कर सकेंगे आवेदन
सहायक अभियन्ता, लेखा अधिकारी, कार्मिक अधिकारी, विधि अधिकारी, रसायनज्ञ, स्टेनोग्राफर, सूचना सहायक, वाणिज्यिक सहायक सहित विभिन्न पदों पर परीक्षाएं आयोजित होनी है. इसके साथ ही ऊर्जा विभाग तकनीकी सहायकों के भर्ती आवेदन निकालने की भी तैयारी में है. वित्त विभाग से अप्रूवल के बाद फाइल ऊर्जा विभाग पहुंच चुकी है.
मुख्य बिंदु
बिजली कंपनियों में भर्ती का मामला
2370 पदों पर भर्ती परीक्षा सितंबर में होगी आयोजित
4 से 12 सितंबर तक आयोजित होंगी परीक्षा
4,5,6,9,10,12 सितंबर को आयोजित होंगी विभिन्न पदों पर परीक्षा
सहायक अभियन्ता, लेखा अधिकारी, कार्मिक अधिकारी
विधि अधिकारी, रसायनज्ञ, स्टेनोग्राफर, सूचना सहायक
वाणिज्यिक सहायक सहित विभिन्न पदों पर होनी है भर्ती परीक्षा
दूसरे चरण में तकनीकी अभियंता के 571 पदों पर होगी परीक्षा
ऊर्जा विभाग तकनीकी सहायकों के भर्ती आवेदन निकालने की भी तैयारी में
वित्त विभाग से अप्रूवल के बाद फाइल पहुंची चुकी है ऊर्जा विभाग