जयपुर: कोटपूतली नगर परिषद के द्वारा पुराने नगर पालिका भवन की नीलामी दोपहर 12:15 से शुरू की गई जो शाम 5:30 बजे तक जारी रहेगी.दोपहर 2 बजे तक अधिकतम 26 बोली दाताओं ने 40 करोड़ 90 लाख रुपए तक बोली लगा दी है.नीलामी में 26 बोली दाता भाग ले रहे हैं.फिलहाल बोली 40 करोड़ 90 लाख पर रुकी हुई है.जो नगरपरिषद ने न्यूतम 3 करोड़ 56 लाख रुपयों से शुरू हुई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि नगर पालिका अब नगर परिषद बन चुकी है और वर्ष 2017 से कोटपूतली बस स्टैंड के समीप नए भवन में संचालित हैं.आज सुबह यही नए भवन के परिसर में पुराने भवन की खुली बोली लगाई जा रही है.सुबह बोली शुरू होने से पहले सभी बोली दाताओं को टोकन वितरित किए गए और उसके बाद शुरुआती कीमत नगरपरिषद 3 करोड़ 57 लाख रुपए रखी थी जिसके बाद बोली की शुरुआत हुई.


2017 में छोड़ा गया था पुराना भवन


बता दें कि नगरपालिका के इस पुराने भवन में बैठकर वर्ष 1954 से वर्ष 2017 तक प्रशासनिक अधिकारी व नगर पालिका बोर्ड अध्यक्ष शहर के विकास का खाका तैयार करते आए हैं.हालांकि वर्ष 2017 में तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष महेंद्र सैनी व तत्कालीन अधिशासी अधिकारी राघव सिंह ने नगरपालिका का यह भवन छोड़ दिया था और बस स्टैंड के समीप नए भवन में नगरपालिका शिफ्ट हो गई थी जो अब नगरपरिषद हो गई है.आपको बता दें कि वर्ष 1954 में नगरपालिका के पहले अधिशासी अधिकारी बनवारी लाल गुप्ता व पहले नगर पालिका बोर्ड अध्यक्ष हनुमान शरण रहे थे.इस नगर पालिका भवन में अधिशासी अधिकारी के रूप में आखरी कार्यकाल राघव सिंह ने व अध्यक्ष के रूप में महेंद्र सैनी रहे.


इस संबंध में नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया कि पुरानी नगर पालिका भवन की नीलामी के लिए वर्ष 2021 में बोर्ड द्वारा निर्णय लिया गया था.जिसके बाद अब नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई है.अभी तक अधिकतम बोली 4 करोड़ 40 लाख प्रति वर्ग मीटर तक पहुंच गई है.(यानी लगभग 40 करोड़ 90 लाख.) बोली प्रक्रिया अभी जारी है जो शाम 5: 30 बजे तक जारी रहेगी.नगर परिषद को 50 करोड़ से ऊपर तक नीलामी से आय होने का अनुमान है.लेकिन अभी बोली दाता इधर उधर चले गये है.लेकिन 4:30 बजे तक फिर बोली शुरू होने की सम्भवना है.


कुछ लोगों ने नीलामी का किया विरोध


इधर बोली दाताओं सहित शहर के कई प्रबुद्ध लोगों ने नीलामी को लेकर विरोध भी जताया है, साथ ही कई सवाल उठाए हैं.बोली दाता सूर्यकांत बीदाणी, अमर सिंह गुर्जर, सुभाष गुर्जर सहित अन्य लोगों का कहना है कि '' नीलामी से पहले किसी भी बोली दाता को यह नहीं बताया गया कि इसमें इस भूखंड पर कितना निर्माण किया जा सकता है कितने मंजिल बनाई जा सकती हैं.इसके अलावा एक बोली दाता का यह भी आरोप सामने आया कि नगर परिषद के पास भूखंड के आवश्यक दस्तावेज नहीं होने के बावजूद नगर परिषद ने नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है.इसके अलावा यह भी आरोप लगाए गए कि नगर परिषद को पूर्व में किसी दानदाता द्वारा भूखंड दान किया गया था.


तस्वीर होगी साफ


इसके बाद नगर परिषद अब अवैध रूप से उक्त भूखंड का बेचान कर रही है.साथ ही बोली दाता अमर सिंह गुर्जर का कहना है.शहर में पार्किंग की व्यवस्था नही इसको नगरपरिषद गलत बेच रही है.इसमे शहर की व्यवस्था के लिये पार्किंग वंयवस्था होनी चाहिए. फिलहाल मौके पर नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा, नगर सभापति पुष्पा सैनी व जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि के तौर पर तहसीलदार अभिषेक सिंह सहित अन्य नीलामी कमेटी के सदस्य मौजूद हैं और बोली प्रक्रिया शाम 5:30 बजे पूरी होगी.इसके बाद स्थिति साफ हो जाएगी.