IIT से लेकर REET तक! राजस्थान में मुफ्त कोचिंग योजना में 17 हजार की बजाय 30 हजार स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ,आवेदन की तारीख बढ़ी
Rajasthan Government Scheme: IIT से लेकर REET तक! राजस्थान में मुफ्त कोचिंग योजना में 17 हजार की बजाय 30 हजार स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा. जानिए आवेदन की तारीख कब तक बढ़ाई गई है.
Government Scheme in Rajasthan: राजस्थान में अनुप्रति कोचिंग योजना से 30 हजार विद्यार्थियों को लाभ मिल पाएगा. आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को कई प्रोफेशनल कोर्स और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग प्राप्त होगी. इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख सरकार ने बढ़ाई है.
30 हजार अभ्यर्थियों को मिलेगा लाभ
राजस्थान में एक बार फिर से अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन की तारीख सरकार ने बढ़ाई है. अब कोचिंग संस्थाएं 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना राज्य के ऐसे छात्रों के लिए है जिनके पास टैलेंट तो लेकिन आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है. इस अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत ऐसे छात्रों को आवास और भोजन के लिए हर साल 50 हजार रुपये राशि प्रदान की जाएगी.
सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत का कहना है कि अबकी बार 17 हजार की जगह 30 हजार स्टूडेंट्स को इस योजना का लाभ मिल पाएगा. जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर कई परीक्षाओं के लिए सरकार की तरफ से निशुल्क कोचिंग करवाई जाती है.
राजस्थान लोक सेवा आयोग की पे मैट्रिक्स लेवल 10 या इससे ऊपर की परीक्षाएं |
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पे मैट्रिक्स 5 जैसे ऊपर की परीक्षा के लिए लाभ दिया जाएगा |
इसके अलावा योजना का लाभ सिविल सेवा परीक्षा, RAS एग्जाम, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, सब इंस्पेक्टर, रीट, कॉन्स्टेबल परीक्षा, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, मेडिकल प्रवेश परीक्षा, क्लैट परीक्षा सहित विभिन्न भर्तियों में मिल पाएगा.
प्रोफेशनल,तकनीकी पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थानों जैसे IIT,NIT समेत कई प्रवेश परीक्षा में मुफ्त कोचिंग योजना का लाभ मिलेगा.
ये है योजना के लिए पात्र
अभ्यर्थी राजस्थान राज्य का मूल निवासी हो. अभ्यर्थी अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,विशेष पिछड़ा वर्ग,अन्य पिछड़ा वर्ग बीपीएल,सामान्य वर्ग बीपीएल परिवार का सदस्य हो.अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विशेष पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी के माता-पिता,अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक न हो.
अभ्यर्थी द्वारा प्रतियोगी परीक्षा का निर्धारित चरण उतीर्ण कर लिया गया हो. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित,अधीनस्थ सेवा परीक्षा में पूर्व से राजकीय सेवा में कार्यरत नहीं हो.
अब ऐसे में अब देखना होगा कि कितनों को योजना का लाभ मिल पाएगा.