Joginder Singh Awana : पांच करोड़ रुपए की मानहानि मामले में देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष और नदबई से एमएलए जोगेंद्र सिह अवाना को कोर्ट के भेजे नोटिस की तामील नहीं हो पाई है. वादी दौलत सिंह के अधिवक्ता एके जैन ने बताया कि अवाना जानबूझ कर नोटिस की तामील नहीं करवा रहे हैं. इसलिए अब नोटिस तामील नहीं होने उसको समाचार पत्रों मे प्रकाशित करवाया जायेगा और इसके लिए पीठासीन अधिकारी ने 20 अक्टूबर की तारीख तय की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल मुख्यमंत्री गहलोत ने काटा फीता, आज गिर गया बैरिकेट, बड़ा हादसा टला


दावे में कहा कि 17 जुलाई को एमएलए ने उच्चैन कस्बे में एक पंचायत आयोजित की थी और उसमें वादी को भ्रष्ट बताते हुए उस पर कई मानहानि के आरोप लगाए थे. एमएलए ने उन्हें जेल भेजने की धमकी भी दी है और फेसबुक पर भी वीडियो वायरल कर उसकी छवि को धूमिल किया है.


फेसबुक पर एमएलए के 56 हजार फोलोवर्स हैं, इसलिए उसे मानहानि के मुआवजे के तौर पर पांच करोड़ रुपए दिलाए जाए. गौरतलब है कि पहले तामील कुनिंदा के जरिए अवाना को नोटिस भेजा था, जो तामील नहीं हो पाया. बाद में डाक के जरिए दुबारा नोटिस भेजा और उसकी भी तामील नहीं हो पाई.


Reporter- Mahesh Pareek


ये भी पढ़े..


अमरनाथ यात्रा के दौरान अपने जाल में फंसाया, बहन के घर 15 दिन करता रहा दुष्कर्म, फिर...


नंगे पैर स्कूल जाते बच्चियों को देख दिल कचोट उठा, अगले ही दिन स्थापित किया शूज बैंक, आज सैकड़ों के चेहरे पर मुस्कान