Jaipur:  राजस्थान में 15 अगस्त के मौके पर गहलोत सरकार अच्छे आचरण वाले 51 कैदियों को रिहा करने जा रही है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इन कैदियों में अपनी कुल कारावास की दो तिहाई अवधि पूरी कर चुके 36 कैदी, अपनी आधी कारावास अवधि पूरी कर चुके 60 वर्ष की आयु से अधिक के 5 पुरुष कैदी और अपनी कारावास अवधि पूरी कर चुके 10 आर्थिक रूप से कमजोर कैदी शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्थिक रूप से कमजोर कैदी अपनी सजा पूर्ण होने के बाद भी आरोपित जुर्माना राशि देने में असमर्थ होने के कारण रिहा नहीं हो पा रहे थे. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कुछ विशेष श्रेणियों के ही कैदियों को राहत दी जा सकती है. इन कैदियों में दहेज हत्या, बलात्कार, आतंकवाद, मानव तस्करी सहित अन्य गंभीर अपराधों में लिप्त कैदी शामिल नहीं हैं.


ये भी पढ़ें- Jaipur: राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल में 30 लाख खिलाड़ियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें