Jaipur: धनतेरस और दीपावली के मौके पर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी जयपुर ने चांदी और सोने के सिक्‍के जारी कर दिए हैं. कमेटी के अध्‍यक्ष कैलाश मित्‍तल और महामंत्री मातादीन सोनी ने सिक्‍के जारी किए हैं. कमेटी ने चांदी के सिक्‍कों में  ट्रिपल नाइन और सोने के सिक्‍कों में नाइंटी नाईन पाइंट फाइव  की शुद्धता का दावा किया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन सिक्‍कों में शुद्धता के मानक के तौर पर एसटीसी की मुहर लगी हुई है. इस बार चांदी में  5 ग्राम से लेकर 1 किलो वजन वाले सिक्‍के  गोल, ओवल, चौकोर और नोट की चार  शेप में उपलब्‍ध कराए गए हैं.  सोने में भी 1 ग्राम से लेकर सौ ग्राम तक के  सिक्‍के जारी किए गए हैं. कमेटी के अध्‍यक्ष कैलाश मित्‍तल का कहना है कि दीपावली पर ग्राहकों के साथ ठगी ना हो और उन्‍हें शुद्ध सोने चांदी के सिक्‍के मिलें , यही कमेटी का प्रयास है. महामंत्री मातादीन सोनी का कहना है कि सिक्‍कों का डिजाइन बहुत ही आकर्षक है और खरीदारों की जरूरत के अनुसार हर मात्रा और वजन के सिक्‍के उपलब्‍ध कराए गए हैं.


जयपुर सहित प्रदेशभर में दीपावली पर शुभ लाभ और परंपरागत रूप से चांदी का सिक्का खरीदने का प्रचलन है. इस दौरान बड़ी संख्या में मिलावटी उत्पाद विक्रेता भी सक्रिय हो जाते हैं. इससे बचाने के लिए वर्ष 2006 से सराफा ट्रेडर्स कमेटी जयपुर ज्वैलर्स को सिक्के उपलब्ध करवा रही है. इस बार 800 करोड़ रुपए के आसपास सोने चांदी के सिक्कों की दीपावली पर बिक्री का अनुमान है. पहली बार कोरोना मुक्त दीपावली कारोबारी लिहाज से खुशियों वाली साबित होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें- दिवाली पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है 'अलवर का मावा', जानिए घर पर कैसे बनाएं