Chaksu: जयपुर के चाकसू उपखंड की ग्राम पंचायत टूटोली में मीनो की ढाणी में एक अजीबों-गरीब घटना देखने को मिली है. मीनो की ढाणी में रहने वाले धन्ना लाल मीणा की 5 साल की बेटी पायल उर्फ काली अपने भाई के साथ घर के पास स्थित हैडपम्प पर हाथ मुंह धोकर स्कूल में पढ़ने के लिए घर से निकली. वहीं उसका भाई तो स्कूल पहुंच गया लेकिन काली स्कूल में नहीं पहुंची तो परिजनों को इत्तला दी गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पर उसकी आस-पास तलाशी की गई तो कहीं पर नहीं मिलने पर परिजनों को शक हुआ कि काली ढाणी के पास स्थित पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूब गई, जिससे पूरे परिवार के लोगों में अफरा-तफरी मच गई है. वहीं परिजनों ने घटना की इत्तला पुलिस को दी है, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोर फाजिल करारखानी और सत्यनारायण लोधा को बुलवाया, जिन्होंने पूरे पानी के गड्ढे को खंगाला और बताया कि इसमें कोई भी नहीं है. 


यह भी पढ़ें - राजस्थान में मानसून का दूसरा दौर शुरू, अगले 24 घंटों में इन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी


वहीं पुलिस ने परिजनों की संतुष्टि के लिए सिविल डिफेंस टीम को बुलवाया, जिसने भी बच्ची की तलाश की लेकिन वह पानी में नहीं मिली. इस दौरान स्कूल की छुट्टी की घंटी बजी तो उसे सुनकर पास के खेत से बच्ची आती मिली, जिस पर प्रशासन और परिजनों ने राहत की सांस ली है.


Reporter: Amit Yadav


जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


PM एक धर्म को चुन रहे हैं, शांति-अहिंसा के लिए राजस्थान में खुलेगा विभाग: CM गहलोत


किरोड़ी लाल मीणा ने आमागढ़ दुर्ग पर फहराया मीन समाज का झंडा, कही बड़ी बात


मसूरी में बिहार के इस IAS के गाने पर थिरक चुकी हैं टीना डाबी, अब वायरल हो रहा वीडियो