Aaj Ka Rashifal : वृषभ को आज संभल कर रहने के जरूरत है बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं वही कर्क राशि वाले सप्ताह के अंत में कोई बड़ी गलती कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि
आज ऑफिस की ओर से यात्रा  पर जाना पड़ सकता है. व्यावसायिक गतिविधियों में सफलता मिलेगी. कारोबारी अपने ही भरोसे आगे न बढ़ें, इसके लिए पार्टनर का भी सहयोग ले उनके सहयोग से कारोबार बढ़ेगा


वृषभ राशि 
आज काम बिगड़ सकता है, तो वहीं दूसरी ओर इसमें बड़ों की सलाह अवश्य लें और उस पर अमल भी करें. अगर नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इसके लिए सप्ताह के मध्य में प्रयास करें. यह समय शुभ रहेगा. जिनकी नयी नौकरी लगी है, वे निश्चिंत होकर बैठ न जाएं, सक्रियता बनाए रखें. कार्य में लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है


मिथुन राशि
आज ऑफिस में आप अपनी योग्यता का अच्छा लाभ उठा पाएंगे, तो वहीं दूसरी ओर सप्ताह के अंत तक मनवांछित ट्रांसफर भी मिल सकता है. व्यवसाय में बदलाव की संभावना प्रबल है. व्यापार के सिलसिले में आपको सप्ताह के शुरुआत में यात्रा करनी पड़ सकती है और यह सफल भी होगी


कर्क राशि
आज किसी भी काम को छोटे प्रयासों से शुरुआत करना लाभकारी होगा. ऑफिस में सप्ताह के मध्य आपसे कोई बड़ी गलती की आशंका है, सतर्क रहें. शासन और प्रशासन से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा है. अगर इस सप्ताह बड़े व्यापारी पूंजी निवेश करते हैं तो धन का लाभ होगा


सिंह राशि
आज शंकालु स्वभाव है तो अपने लोगों पर शंका न करें. इससे संबंधों में दरार भी आ सकती है. जितना काम कर रहे हैं, उतने से ही संतोष न करें. अपनी कार्यक्षमता को और बढ़ाने का प्रयास करें. कटुता संबंधों को खराब कर सकती है. व्यावसायिक मामलों में अति आत्मविश्वास नुकसान कराएगा


कन्या राशि
आज परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनेगी. विचारों को व्यक्त करने में संकोच कतई न करें. बिना डरे अपनी बात रखें. संकोच करते हैं तो आपकी प्रतिभा दबी रह जाएगी


तुला राशि
आज बेमन से किसी कार्य में हाथ न लगाएं, ऐसा करने से काम बिगड़ सकता है. सप्ताह के मध्य में अधिकारी वर्ग से तनाव हो सकता है. संभल कर चलें. हर काम में सतर्कता बनाए रखें. बड़े व्यापारी ग्राहकों के साथ सौम्यता से पेश आएं. अकड़बाजी का कारोबार पर उल्टा असर पड़ सकता है


वृश्चिक राशि
आज इससे अपने भीतर नई स्फूर्ति का भी अनुभव करेंगे. नये दोस्तों की संख्या में वृद्धि होगी. उनकी सलाह आपके काम आएगी. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थितियां सुधरेगी


धनु राशि
आज रिजल्ट के लिए इंतजार न करें. बेहतर रिजल्ट के लिए काम का पुराना ढर्रा बदल लें, नयी रणनीति बनाएं, काम में नयापन आपको पदोन्नति की ओर ले जाएगा. काम के लिए दूसरों का मुंह ना ताकें.


मकर राशि
आज परेशान न हों. थोड़ा और परिश्रम करके काम निपटा लें. संगीत और अभिनय के क्षेत्र में अवसर मिल सकता है. इसे हाथ से जाने न दें. नये क्लाइंट्स से डील होगी. सप्ताह के अंत तक व्यापार से संबंधित कोई अप्रिय सूचना मिलेगी. करियर के क्षेत्र में युवा बाजी मारेंगे


कुंभ राशि
आज नौकरी में परिवर्तन की संभावना बन रही है. बैंकिंग सेक्टर में कार्य करने वालों के प्रमोशन की पूरी संभावना है. मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए उन्नति का समय है. विद्यार्थियों को टीचर के साथ संपर्क में रहना होगा, तभी पढ़ाई-लिखाई का पूरा फायदा उठा सकते हैं.


मीन राशि 
आज अध्ययन-अध्यापन में रुचि रखनी होगी, ज्ञान और समझदारी बढ़ेगी. ऑफिशियल कार्य में आलस्य न करें. कहीं ऐसा न हों आप का काम लटके और और कोई दूसरा ही बाजी मार ले जाए. छोटे बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास होगा. लोहे के कारोबारी मुनाफा कमा पाएंगे. युवाओं को चिंता से बचकर रहना चाहिए.


ये भी पढ़ें : क्या आपके लवमेट में हैं ये खासियत ? अगर हां तो खुशनसीब हैं आप
ये भी पढ़ें : टीना डाबी के एक्स पति की दुल्हनियां महरीन काजी ने इंस्टा पर शेयर की तस्वीरें, लोगों ने कहा कभी नहीं देखी इतनी सुंदर कश्मीरी दुल्हन
ये भी पढ़ें : शुक्र का राशि परिवर्तन, इन पांच राशिवालों की लव और लाइफ में ला सकता है परेशानी
ये भी पढ़ें : कहीं आप भी नहाने के बाद ही सिंदूर तो नहीं लगा लेती, भूलकर भी ना करें ऐसी गलती


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें