Jaipur News : प्रदेश में तीन साल में 998 सरकारी कर्मचारी रिश्वते लेते रंगे हाथ पकड़े गए, इनमें से 59 केसों में अभियोजन स्वीकृति देने से मना किया गया, वहीं 128 मामले अभी तक विचाराधीन चल रहे हैं. मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में जैतारण विधायक अविनाश के सवाल के जवाब में यह जवाब दिया. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान जैतारण विधायक अविनाश ने पूछा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा वर्ष 2019-2021 तक रंगे हाथ पकड़े गए सरकारी कर्मचारियों की गिरफ्तारी और अभियोजन के लिए विभागीय अनुमति देने को लेकर सवाल पूछा. इसके जवाब में मंत्री धारीवाल ने कहा कि इन तीन सालों में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े 998 राज्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इनमें 811 कर्मचारियों के मामलों में अभियोजन की स्वीकृति दी गई, जबकि 59 केसों में अभियोजन स्वीकृति देने से मना किया गया जबकि 128 मामले अभी पेंडिंग चल रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल दर साल ज्यादा भ्रष्टाचारी
विधानसभा में पेश किए गए जवाब के अनुसार वर्ष 2019 में एसीबी ने 293 कर्मचारियों के मामले अभियोजन के लिए सरकार के पास भेजे गए, जिनमें 246 में स्वीकृति दी गई, वहीं 21 मामलों में स्वीकृति देने से मना किया गया, तथा 26 मामले अभी अभियोजन स्वीकृति से लम्बित है. इसी तरह वर्ष 2020 में 325 भ्रष्ट कर्मचारियों को पकड़ा जिनमें 267 मामलों अभियोजन स्वीकृति दी गई, वहीं 16 को मनाही दी गई तथा 42 मामले अभी लम्बित है. इसी तरह वर्ष 2021 में 380 कर्मचारी रिश्वते लेते रंगे हाथ पकड़े गए, जिनमें 298 पर केस चलाने की मंजूरी दी गई, जबकि 22 पर केस चलाने की मंजूरी नहीं दी गई तथा 60 मामले अभी पेंडिंग चल रहे हैं.


जानकारी मंगवाकर बता दूंगा - धारीवाल


विधायक अविनाश के एक अन्य सवाल के जवाब में धारीवाल ने कहा कि जैतारण में तकनीकी सहायक दिलीप कुमार धाकड़, अधिशाषी अभियंता जोधपुर डिस्कॉम महेंद्र कुमार मीणा के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया जा चुका है तथा ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुमार के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति मिल गई तथा कोर्ट में अब चालान पेश किया जाएगा. विधायक ने पूरक सवाल करते हुए कहा कि रिश्वत लेते गिरफ्तारी के बाद जेल में रहने पर भी कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है या नहीं, या कर्मचारीकहीं काम कर रहे हैं इसकी जानकारी सदन में रखें. इस पर धारीवाल ने कहा कि इसकी सूचना मंगवा लेता हूं आपको दे दी जाएगी.


ये भी पढ़ें..


CM के दांव पर PM मोदी ने फेंका दहला, 13 जिलों का मुद्दा गहलोत के पाले में डाला


अशोक गहलोत और सचिन पायलट बनेंगे एक दूसरे के 'हम'राही, बदले हालात में दिए ये बड़े संकेत