Jamwa Ramgarh: रायसर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर दौसा नेशनल हाईवे पर चिलपली मोड़ स्थित गोल डूंगरी के पास रविवार को एक मारुति कार बाइक को बचाने की फेर में अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी. हादसे में बाइक व कार सवार 10 लोग घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हाईवे चेतक, रायसर थाना पुलिस व हाईवे पेट्रोलिंगकर्मियों ने सभी घायलों को हाईवे एम्बुलेंस से निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- राजस्थान के 9 जिलों में गर्मी का तांडव, अब 5 दिनों तक 15 जिलों में लू की चेतावनी


रायसर थाना प्रभारी रामधन सांडीवाल ने बताया कि एक बाइक व कार मनोहरपुर से दौसा की ओर कार आगे चल रही बाइक चालक द्वारा अचानक टर्न लेने के बाद अनियंत्रित होकर हाईवे की खाई में जा पलटी. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की सहायता से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. 


यह भी पढ़ें- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दस मई से राजस्थान प्रवास पर, जिला कार्यालयों का करेंगे उदघाटन


पुलिस ने बताया कि हादसे में हेमराज 16, आर्यन मीना 8, निरमा मीणा 20, विशाल मीणा 18 निवासी सुराणा, रचना महावर 20, कल्याण सहाय 75 निवासी भावनी, कल्ली देवी 45, शान्ति देवी 65 निवासी शंकरपुरा घायल हो गए. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जप्त कर थाना परिसर में खड़ा करवाया है. 
Report- Amit Yadav