राजस्थान के 9 जिलों में गर्मी का तांडव, अब 5 दिनों तक 15 जिलों में लू की चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1178190

राजस्थान के 9 जिलों में गर्मी का तांडव, अब 5 दिनों तक 15 जिलों में लू की चेतावनी

Weather In Rajasthan : अप्रैल में शुरू हो चुकी गर्मियां मई में अपने चरम पर है और अब दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. साथ ही हीटवेव ने मुसीबत और बढ़ा दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Weather In Rajasthan : राजस्थान के 9 जिलों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर  है. वही लू और हीट वेव से बांसवाड़ा कल तपता रहा. जहां तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वही बाड़मेर में अधिकतम 46.3 डिग्री सेल्सियल तापमान दर्ज किया गया.

बात रात की करें तो राजस्थान के 4 जिले तपते रहे, जिसमें बांसवाड़ा 31.8, सिरोही 31, बाड़मेर 30.9, अजमेर 30.7 डिग्री शामिल है. वही मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक 15 जिलों में लू और हीटवेव की चेतावनी दी है.

वही प्रदेश के 13 जिलों में तापमान 46-47 डिग्री तक पहुंच सकता है. अब 12 मई तक मौसम शुष्क ही रहेगा और दिन के साथ ही रात का तापमान बढ़ेगा. खासतौर पर बांसवाड़ा, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, डूंगरपुर, चूरू, झुंझुनूं, जालोर, कोटा, बूंदी और धौलपुर में तापमान 46 से 47 डिग्री तक रह सकता है.

आज बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर में हीट वेव का प्रकोप दिखेगा. वही 10 मई यानि की कल बांसवाड़ा, धौलपुर, झुंझुनूं, टोंक ,डूंगरपुर ,करौली , सवाईमाधोपुर , बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और नागौर में लू चलेगी.

ये भी पढ़ें: मंत्री महेश जोशी के बेटे के खिलाफ दिल्ली में रेप का मामला दर्ज, प्रमोद जैन भाया ने किया बचाव, बोले-जांच के बाद सच्चाई आएगी सामने

Trending news