Jaipur : पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के सियासी घमासान के बाद राजस्थान को लेकर भी ट्विटर पर घमासान छिड़ गया है. आचार्य प्रमोद (Acharya Pramod) और राजस्थान पीसीसी के सचिव जसवंत गुर्जर (Jaswant Gurjar) के बीच ट्विटर वार छिड़ गया हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आचार्य प्रमोद ने ट्विटर पर लिखा कि पंजाब की हवायें “राजस्थान” और “छत्तीसगढ़” का “मौसम” भी बिगाड़ सकती है. 



यह भी पढे़- Rajasthan Weather Update:30 सितम्बर तक राज्यभर में झमाझम बारिश! जारी हुई चेतावनी


इस पर पीसीसी सचिव जसवंत गुर्जर ने जवाब देते हुए कहा कि यहां मौसम वैज्ञानिकों की कमी नहीं है. आप उत्तरप्रदेश के हालात हम कैसे सुधारे उस पर ध्यान दें. राजस्थान में जो फैसला राष्ट्रीय कांग्रेस का नेतृत्व कर्ता है. उसका सभी बिना बयान दिए सम्मान करते हैं. यह एक स्वर में सभी ने समय समय पर कहा है कि हमारा राहुल गांधी पर विश्वास है.