Chomu:​ राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे के सरकारी अस्पताल में जहां डेंगू के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं मौसमी बीमारियों के कारण अस्पताल के आउटडोर में भी लगातार इजाफा हो रहा है. डेंगू से बचाव के लिए जहां साफ-सफाई रखने के सुझाव दिये जाते है. वहां अस्पताल खुद ही बीमार नजर आ रहा है. अस्पताल परिसर में ही गंदगी फैली हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-Gold-Silver Price Today: कीमती धातुओं में त्यौहारी मांग से तेजी जारी, चांदी कीमतों में उछाल का दौर


आज सुबह SDM राहुल जैन अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. अस्पताल में गंदगी देखकर SDM ने नाराजगी जाहिर की. अस्पताल की दीवारों पर जगह-जगह पान मसाला और गुटके की पीक नजर आने पर अस्पताल में सफाई कर्मियों को फटकार लगा दी. SDM ने कहा कि अगर सफाई कर्मचारी काम नहीं करते हैं तो इनको हटाने की कार्रवाई करें. तो वहीं अस्पताल में चिकित्सा कर्मियों को भी SDM फटकार लगाते नजर आए. अस्पताल में मरीजों की भीड़ देखकर अतिरिक्त पर्ची काउंटर खोलने के लिए भी चिकित्सा प्रभारी को दिशा निर्देश दिए.