Shahpura : माली समाज के आरक्षण की मांग अब जयपुर ग्रामीण इलाके में पहुंच चुकी है. आरक्षण की मांग को लेकर सैनी समाज के लोग सड़क पर उतर आए है. मनोहरपुर टोल के पास भी बड़ी संख्या में सैनी समाज के लोग एकत्रित हो गए है और उन्होंने टोल प्लाजा के पास अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धरने में माली समाज के विभिन्न संगठन और लोग पहुंच रहे हैं. इस दौरान माली समाज के लोगों ने आरक्षण को अपना हक बताया और कहा कि आरक्षण मिलने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा. वही आंदोलन के दौरान मनोहरपुर थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर तैनात रहा.
आपको बता दें कि  भरतपुर के नदबई में सैनी समाज का आंदोलन जारी है.


आरक्षण की मांग को लेकर हाइवे 63 घंटे से जाम है. कल सैनी समाज के प्रतिनिधिमंडल की भी संभागीय आयुक्त से मुलाक़ात हुई थी. लेकिन वार्ता का कोई हल नहीं निकला था. 12 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन जारी है और कुशवाह, माली, शाक्य समाज के लोगों का महापड़ाव डाला हुआ है.


रिपोर्टर -  अमित यादव


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें