Jaipur Air Fare Hike News: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इन दिनों हवाई यात्री भार बढ़ा हुआ है. अब इस बढ़े हुए यात्री भार के चलते एयरलाइंस भी अपनी जेबें भरने में जुट गई हैं. त्यौहार मनाने के लिए घर लौटने वाले लोगों से कई गुना अधिक किराया वसूल किया जा रहा है. ऐसे में दिवाली पर घर लौटना यात्रियों को काफी महंगा पड़ रहा है. क्यों एयरलाइंस की मनमर्जी पर नहीं हो रही है कार्रवाई  जानें.


दिवाली पर घर लौटना यात्रियों को पड़ा महंगा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान में इन दिनों चुनावी चौसर बिछ चुकी है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट से आने-जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ी हुई है. खासतौर पर जयपुर से दिल्ली के बीच यात्रीभार अधिक है और हवाई किराए की दरें भी बढ़ी हुई हैं, लेकिन अब दिवाली पर कई प्रमुख शहरों के लिए हवाई किराया अधिक हो गया है.


 4 गुना तक अधिक वसूला जा रहा किराया


दरअसल दिवाली पर मुम्बई, बेंगलूरु, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद आदि शहरों से जयपुर आने के लिए कई गुना अधिक किराया लिया जा रहा है. खासतौर पर मुम्बई से जयपुर आने का किराया 4 गुना तक अधिक वसूला जा रहा है. ऐसा नहीं है कि इन शहरों से जयपुर आवागमन के लिए फ्लाइट्स की संख्या कम हो. हालात यह हैं कि मुम्बई से जयपुर आने-जाने के लिए रोजाना 11 फ्लाइट उपलब्ध हैं. इतनी अधिक फ्लाइट होने के बावजूद मुम्बई से जयपुर आने वाले यात्रियों से 23 हजार रुपए तक किराया लिया जा रहा है.


धनतेरस पर जयपुर आना हुआ महंगा 


खास बात यह भी है कि केवल आने का किराया अधिक हुआ है. जयपुर से जाने का किराया नहीं बढ़ा है. दरअसल जयपुर के लोग रोजगार या पढ़ाई के सिलसिले में मुम्बई, पुणे, बेंगलूरु, हैदराबाद, अहमदाबाद आदि बड़े शहरों में निवास करते हैं. ऐसे में ये सभी लोग दिवाली मनाने के लिए घर लौटते हैं. जयपुर से जाने वाली फ्लाइट्स में किराया आम दिनों के समकक्ष ही है. आईए अब आपको ग्राफिक्स के जरिए समझाते हैं कि धनतेरस पर जयपुर आने के लिए हवाई किराया कितना अधिक लग रहा है. 

ये भी पढ़ें- जयपुर की 19 विधानसभा सीट पर चुनावी रण की तस्वीर साफ, किस्मत आजमाएंगे 199 प्रत्याशी


10 नवंबर को मुम्बई से जयपुर आने के लिए किराया
- एयर इंडिया एक्सप्रेस की 3 फ्लाइट में 13480 से 20566 रुपए
- इंडिगो की 4 फ्लाइट में किराया 13776 से लेकर 19167 रुपए
- विस्तारा की 3 फ्लाइट में किराया 14529 से लेकर 21302 रुपए
- एयर इंडिया की एक फ्लाइट में किराया 23003 रुपए
-----------------------
10 नवंबर को पुणे से जयपुर आने के लिए किराया
- इंडिगो की एक फ्लाइट में किराया 14998 रुपए
- एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में किराया 16969 रुपए
-----------------------
10 नवंबर को हैदराबाद से जयपुर आने के लिए किराया
- इंडिगो की 3 फ्लाइट, किराया 9851 से लेकर 21695 रुपए
- एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट, किराया 12353 रुपए
-----------------------
10 नवंबर को बेंगलूरु से जयपुर आने के लिए किराया
- इंडिगो की 4 फ्लाइट में किराया 9267 से लेकर 12811 रुपए
- एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट में 12860 से लेकर 14322 रुपए
-----------------------
10 नवंबर को अहमदाबाद से जयपुर आने के लिए किराया
- इंडिगो की 4 फ्लाइट्स में किराया 9666 से लेकर 17226 रुपए
-----------------------
10 नवंबर को चेन्नई से जयपुर आने के लिए किराया
- इंडिगो की एकमात्र फ्लाइट में किराया 16108 रुपए

एक तरफ जब ट्रेनों में पहले से ही सीट उपलब्ध नहीं है, तब यात्रियों को मजबूरी में हवाई जहाज में सीट बुक करनी पड़ती है. लेकिन इतना अधिक किराया होने से उन्हें जेब कटती हुई महसूस हो रही है. दरअसल रेलवे प्रशासन ट्रेनें तो पर्याप्त संख्या में चलाता है, लेकिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच पर्याप्त संख्या में नहीं बढ़ाए जाते. इस कारण यात्रियों को सीट नहीं मिल पाती है.


ऐसे में जब एयरलाइंस भी किराया अधिक कर देती हैं तो यात्रियों के पास विकल्प नहीं बच रहा है. हालांकि एयरलाइंस के लिए नियामक संस्था डीजीसीए ने ये निर्देश जारी किए हुए हैं, कि यात्रियों से अधिक किराया वसूल नहीं किया जाए. यात्रियों से एक सीमा तक ही किराया लिया जा सकता है, लेकिन जिस तरह यात्रियों से मुम्बई से जयपुर आने के लिए 23 हजार रुपए तक किराया लिया जा रहा है, उसे देखकर लगता नहीं कि एयरलाइंस को डीजीसीए के दिशा निर्देशों का कोई डर है.


Repoter- Kashiram Chaudhary