जयपुर न्यूज: जयपुर से कुआलालंपुर (Jaipur to Kuala Lumpur) के लिए 4 साल बाद फिर से हवाई सेवाओं की शुरुआत होगी. जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अप्रैल माह से अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. बड़ी बात यह है कि यह फ्लाइट करीब 4 साल बाद शुरू होने जा रही है. क्या होगा नया बदलाव, कैसे बढ़ेगी इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी आपको बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ष 2020 में आए कोविड ने जयपुर ही नहीं, देश के कई एयरपोर्ट्स पर इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी को नुकसान पहुंचाया था. जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उस दौरान औसतन 7 इंटरनेशनल फ्लाइट चल रही थी. कोविड के चलते मार्च 2020 में ये सभी फ्लाइट बंद हो गई. हालांकि करीब 3 माह बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स के संचालन से प्रतिबंध तो हटाया गया लेकिन कोविड से पहले के समकक्ष इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी अब तक सुचारू नहीं हो सकी है लेकिन अब जयपुर शहरवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है.


जयपुर से कुआलालंपुर के लिए फिर से सीधी एयर कनेक्टिविटी मिल सकेगी. एयर एशिया बरहाद एयरलाइन की तरफ से जयपुर से कुआलालंपुर के बीच सीधी फ्लाइट शुरू की जाएगी. यह फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन जयपुर से कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरेगी. आपको बता दें कि मार्च 2020 तक यह फ्लाइट जयपुर से संचालित हो रही थी लेकिन पिछले 4 साल से फ्लाइट का संचालन बंद था. हालांकि एक तरफ जयपुर से बैंकॉक, दुबई, मस्कट और शारजाह की एयर कनेक्टिविटी फिर से रिवाइव हो चुकी है, लेकिन अब कुआलालंपुर के लिए भी एयर कनेक्टिविटी फिर से शुरू हो सकेगी।


यह रहेगा फ्लाइट शेड्यूल


- जयपुर से कुआलालंपुर के लिए एयर एशिया बरहाद की फ्लाइट शुरू होगी


- 21 अप्रैल से सप्ताह में 4 दिन कुआलालंपुर के लिए फ्लाइट मिलेगी


- फ्लाइट AK-18 जयपुर से रात 10:10 बजे रवाना होगी


- 5 घंटे 25 मिनट में स्थानीय समयानुसार सुबह 6:05 बजे कुआलालंपुर पहुंचेगी


- हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को होगी संचालित


- फ्लाइट का शुरुआती किराया करीब 10050 रुपए रखा गया


- फ्लाइट AK-19 कुआलालंपुर से स्थानीय समय शाम 6:55 बजे चलेगी


- रात 9:35 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी यह फ्लाइट


ऐसा नहीं है कि अन्य सभी रूट्स पर फ्लाइट संचालन पूरी तरह सुचारू हो गया है. जयपुर से इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स की बात की जाए तो अभी सिंगापुर के लिए फ्लाइट शुरू होना बाकी है. पूर्व में बैंकॉक के लिए भी औसतन 2 फ्लाइट संचालित हो रही थीं, लेकिन इन दिनों केवल एक फ्लाइट ही संचालित हो रही है. वहीं आबूधाबी के लिए भी फ्लाइट संचालन अब तक सुचारू नहीं हो सका है


सिंगापुर, आबूधाबी के लिए इंतजार


- अक्टूबर 2016 में सिंगापुर के लिए 2 शहरों से शुरू हुई फ्लाइट


- जयपुर और अमृतसर से सिंगापुर के लिए शुरू हुई थी फ्लाइट


- अमृतसर से सिंगापुर फ्लाइट अभी सुचारू, जबकि जयपुर की बंद हुई


- जयपुर से आबूधाबी की एयर कनेक्टिविटी भी खत्म हुई


- एयर अरबिया ने अप्रैल 2022 में आबूधाबी की फ्लाइट शुरू की थी


- लेकिन करीब 6 माह बाद भी एयरलाइन ने बंद की यह फ्लाइट


- जबकि यूरोप जाने के लिए आबूधाबी कनेक्टिंग फ्लाइट का अच्छा विकल्प


- जयपुर से बैंकॉक के लिए भी थाई स्माइल एयरलाइन की फ्लाइट बंद


रिपोर्टर-काशीराम चौधरी