Jaipur: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 68वां राष्ट्रीय अधिवेशन गुलाबी नगरी जयपुर में होने जा रहा है. 25 से 27 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. सीतापुरा स्थित जेइसीआरसी परिसर में आयोजित होने जा रहे इस राष्ट्रीय अधिवेशन में 25 नवंबर को योग गुरु बाबा रामदेव राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल को महाराणा प्रताप नगर नाम दिया गया है. जहां 6 पडाल में करीब 5 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 68वां राष्ट्रीय अधिवेशन जीरो प्लास्टिक यूज थीम पर आयोजित होगा. जिसमें प्लास्टिक का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. यहां तक कि राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर बनने वाले पोस्टर, होर्डिंग और बैनर भी कपड़े से तैयार करवाए जा रहे हैं.


इस अधिवेशन में सम्मिलित प्रतिनिधि शिक्षा क्षेत्र में विभिन्न परिवर्तनों की समसामयिक स्थिति पर चर्चा, संगठनात्मक लक्ष्यों का निर्धारण तथा देश के अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श करेंगे. अभाविप का राष्ट्रीय अधिवेशन शिक्षा तथा राष्ट्र जीवन से जुड़े विषयों पर विचार का गंभीर तथा रचनात्मक मंच है. वर्तमान समय में देश में आत्मनिर्भरता, स्वावलंबन आदि महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर विचार हो रहा है. अभाविप का यह महत्वपूर्ण आयोजन उपर्युक्त विषयों पर केन्द्रित रहेगा.


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री शोर्य जैमन ने बताया,"25 नवंबर से 27 नवंबर तक आयोजित होने जा रही इस राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. आयोजन स्थल पर छह बड़े पांडाल बनाये गए हैं. इसके साथ ही राष्ट्रीय अधिवेशन की जीरो प्लास्टिक यूज रखी गई है. इसका मतलब है कि पूरे अधिवेशन के दौरान सिंगल प्लास्टिक यूज का इस्तेमाल नहीं होगा. यहां तक कि पानी की बोतल भी प्लास्टिक की नहीं रखी गई है. तो वहीं खाने में उपयोग की जाने वाली सभी चीजें भी प्लास्टिक मुक्त होंगी. इसके साथ ही अधिवेशन के प्रचार प्रसार के लिए काम में लिए जाने वाले पोस्टर, होल्डिंग और बैनर भी कपड़े से बनाए जा रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के करीब 500 से ज्यादा कार्यकर्ता राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों में जुटे हुए हैं. 18 साल के बाद राजस्थान को राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी मिली है. ऐसे में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी लोग अपना शत-प्रतिशत योगदान दे रहे हैं."


खबरें और भी हैं...


Rajgarh News : पत्नी को दूसरे के साथ बाइक पर जाता देख पति हुआ आगबबूला गोली मारकर ले ली जान


धूलचंद मीणा की थी उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक ब्लास्ट करने की साजिश, वजह जान कर चौंक जाएंगे आप


OMG : दुल्हन ने फेंका दूल्हे का लाया लहंगा, बोली सस्ता है शादी नहीं करूंगी