Jaipur: राजस्थान में एक बार फिर कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. हर रोज सामने आ रहे कोरोना के आंकड़े कहीं ना कहीं फिर से डरा रहे हैं. प्रदेश में आज इस साल के कोरोना के सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए है. राजधानी जयपुर एक बार फिर कोरोना के एपीसेंटर के रूप में उभर रहा है. त्योहारों में कोरोना की खुल कर धज्जियां उड़ाई जा रहीं है और प्रशासन पूरी तरह बेखबर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 882 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. आज जयपुर में सबसे ज्यादा 273 नए संक्रमित मिले है. वहीं अलवर में 108 और भरतपुर में 101 नए मरीज मिले है. जबकि उदयपुर 64, अजमेर 46, चित्तौड़गढ़ 45, नागौर, डूंगरपुर 34-34, कोटा 27, पाली 26, दोसा 20, जोधपुर 19, सिरोही 16, बीकानेर 13, जैसलमेर 10, सीकर भीलवाड़ा 9-9, प्रतापगढ़ 7, सवाई माधोपुर 6, धौलपुर 4, हनुमानगढ़ झालावाड़ 3-3,बारां 2, बांसवाड़ा गंगानगर करौली में 1-1 संक्रमित मिले हैं.


पिछले 24 घंटे में 145 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. एक्टिव केसों की संख्या 5 हजार पार कर गई है. अब प्रदेश में 5036 हो गई हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना से हुई मौतों की संख्या अब तक कुल 9 हजार 593 पहुंच गई है.


ये भी पढ़ें-  इंदर मेघवाल की मौत पर बोले सचिन पायलट - 'सिर्फ खानापूर्ति नहीं, न्याय चाहिए'


ये भी पढ़ें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: दुल्हन की तरह सजी 'पिंकसिटी', तिरंगे के रंग में रंगा जयपुर


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें