CUET UG Result 2022: आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से एक बड़ी खबर आ सकती है. यानि 15 सितंबर, 2022 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG) के परिणाम की घोषित किए जा सकते हैं. आज इसकी पूरी संभावना है. इसलिए उम्मीदवारों को इसको लेकर थोड़ा अलर्ट रहने की जरूरत है. बता दों कि  NTA द्वारा CUET UG 2022 को छह चरणों में 15 जुलाई से 30 अगस्त के बीच भारत के 259 शहरों और देश के बाहर नौ शहर समेत कुल 489 केंद्रों में आयोजित किया गया था.  इस साल CUET यूजी के पहले संस्करण के लिए लगभग 14.9 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिकॉर्ड को सुरक्षित रखा जाएगा
सीयूईटी यूजी का परिणाम आज जारी किया जा सकता है. यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने भी जानकारी दी थी कि परिणाम को 15 सितंबर तक जारी कर दिया जाएगा.एनटीए की ओर से जारी किए गए सीयूईटी इंफोर्मेशन ब्रोशर के मुताबिक परिणाम के जारी होने के 90 दिनों तक सीयूईटी यूजी 2022 के रिकॉर्ड को सुरक्षित रखा जाएगा. CUET 2022 के माध्यम से इस साल कुल 90 विश्वविद्यालयों में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. इनमें 44 केंद्रीय और अन्य 46 विश्वविद्यालय हैं. 


जानें रिजल्ट देखने का सबसे आसान तरीका
स्टेप 1- रिजल्ट के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं
स्टेप 2- उसके बाद दूसरे चरण में इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद अब एक पेज खुलेगा यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ सबमिट कर लॉगिन करें
स्टेप 4- लॉगिन करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
स्टेप 5- रिजल्ट चेक करने के बाद अब इसे चेक कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें


ये भी पढ़ें- Motivation: बेटी ने नीट में फहराया परचम, तो ड्राइवर पिता की आंखों में आए आंसू, फिर मना उत्सव


Motivation: 30 साल तक पढ़ाई से दूर रहने के बाद प्रदीप ने NEET में लहराया परचम, अब डॉक्टर्स बनाने का करेंगे काम