Jaipur: IIT-JEE एडवांस्ड परीक्षा 2021 (IIT-JEE Advanced 2021) का परिणाम आज जारी हो गया है. इस बार आल इंडिया रेंक-1 (All India Rank-1) पर कोटा कोचिंग का कब्जा रहा है और एलन कोचिंग के छात्र मृदुल अग्रवाल ने ऑल इंडिया टॉप किया. मृदुल अग्रवाल ने जेईई में अब तक का सबसे अधिक स्कोर हासिल किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः 90 वर्षीय नानगराम की दुखभरी दास्तां, छीना गया करोड़ों का घर


जयपुर के रहने वाले मृदुल अग्रवाल (Mridul Agarwal) ने IIT-JEE Advanced 2021 में 360 में से 348 अंकों के साथ 96.66 प्रतिशत अंक हासिल किए है. आज तक इतने अंक किसी भी छात्र ने प्राप्त नहीं किए हैं.


बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर को किया गया था. वहीं, जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन 15 सितंबर से शुरू हुई थी और आवेदन की आखिरी तारीख 20 सितंबर 2021 थी. साथ हीं, पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी काउंसलिंग की प्रक्रिया का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.


    ऐसे कर सकते हैं अपना रिजल्ट:-


  • सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा.

  • इसके बाद हाईलाइट किए गए रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद रोल नंबर और अपनी जन्मतिथि आपको भरकर सबमिट करना होगा.

  • अब आपके स्क्रीन पर आपके रिजल्ट को प्रदर्शित किया जाएगा. आप चाहें तो इसे डाउनलोड या प्रिंट करा लें.