पाकिस्तान से लौट अंजू ने किया बड़ा खुलासा, जानें ISI पर क्या बोलीं अंजू
Rajasthan news: पाकिस्तान से भारत लौटी अंजू ने पाकिस्तान में बिताए हर एक एक दिन का अनुभव को इंटरव्यू में बताया है. पाकिस्तान से पांच महीने बाद लौटी अंजू ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. साथ ही उसने फ्यूचर प्लान को लेकर तमाम बातें किया है.
Rajasthan news: पाकिस्तान से भारत लौटी अंजू ने पाकिस्तान में बिताए हर एक एक दिन का अनुभव को इंटरव्यू में बताया है. पाकिस्तान से पांच महीने बाद लौटी अंजू ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. साथ ही उसने फ्यूचर प्लान को लेकर तमाम बातें किया है. पाकिस्तान से भारत लौटी अंजू ने पहली बार यूट्यूब को इंटरव्यू दिया है.
मिडिया के बचाऐं युट्यूबर को दिया इंटरव्यू
अंजू ने किसी मिडिया के बचाऐं एक युट्यूबर को इंटरव्यू दिया है. युट्यूबर को दिए इंटरव्यू में अंजू ने फ्यूचर प्लान को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासे किए हैं. अंजू ने अपने भारत में रहने वाले पति अरविंद और बच्चों से लेकर पाकिस्तान में रहने वाले पति नसरुल्ला से जुड़े सवालों के जवाबयुट्यूबर को दिए हैं.
अपने फ्यूचर प्लान के बारे में की चर्चा
युट्यूबर को दिए गए इंटरव्यू में अंजू ने बताया की वह राजस्थान आ चुकी हैं. साथ ही आने के बाद अंजू ने अपने बच्चों और पति से मुलाकात करेंगी. साथ ही भिवाड़ी थाने भी जाएगी जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है. इसके साथ ही अंजू ने कई और खुलासे इंटरव्यू में किए हैं.
बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्लान
अंजू ने इंटरव्यू में बताया कि वो बच्चों और पति के साथ बैठकर उनसे शांति से बात करना चाहती है. साथ ही अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना की बात अंजू ने इंटरव्यू में बताया है. साथ ही वह कानून से मदद भी लेगी.
ISIS या Pakistan Military पर बोला अंजू
यूट्यूबर ने अंजू से पूछा की जब वह पकिस्तान गई थी ,तो ISIS या Pakistan Military ने उनसे किसा प्रकार की पूछताछ की. इसके जवाब में अंजू ने बताया की वह पाक के लोकल थाने ने कागजात को लेकर पूछताछ की थी.
दोनों के बीच सब कुछ सामान्य
यूट्यूबर ने अंजू से पूछा की क्या उनका वापस लौटने का कारण पाकिस्तानी पति नसरुल्ला से झगड़ा है? इसके जवाब में अंजू ने बताया की अंजू का पाकिस्तानी पति से किसी प्रकार का लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ है. उन दोनों में सब कुछ सामान्य है.
इसे भी पढ़ें: शाहाबाद के जंगल में मृत मिला पैंथर, वन विभाग जुटा जांच में