Anupam Mittal Post: शार्क टैंक इंडिया के जज, शादी डॉट कॉम और पीपल ग्रुप के मालिक अनुपम मित्तल का एक पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हाल में उन्होंने राजस्थान की यात्रा के बाद मुंबई की सड़क की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए.  मित्तल ने राजस्थान में सड़कों और कनेक्टिविटी की उच्च गुणवत्ता पर आश्चर्य व्यक्त किया और इसकी तुलना मुंबई में खराब सड़क की स्थिति से की क्या बोले बिजनेसमैन चलिए आपको बताते हैं.

 

अनुपम मित्तल ने किया पोस्ट

 

अनुपम मित्तल ने ट्वीटर यानी एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'एक रोड ट्रिप राजस्थान में, मेरा पैतृक घर. सड़कों और कनेक्टिविटी की गुणवत्ता से होश उड़ गए. मुंबई वालों ने क्या पाप किया?' अनुपम अपने ट्वीट में राजस्थान की तारीफ करते दिखे. वहीं मुंबई की सड़कों के हाल-बेहाल पर सवाल खड़े कर दिए.

 

यूजर्स दे रहे रिएक्शन

 

मित्तल के पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच एक बहस का मुद्दा खड़ा कर दिया है, जिनमें से कई ने कमेंट किया. कुछ यूजर्स ने मुंबई और अन्य राज्यों में सड़क की गुणवत्ता के बीच अंतर के बारे में खुलकर कमेंट किया. एक यूजर अंकुश महाजन ने कहा, "सोशल मीडिया पर लोगों की भावनाओं को देख ऐसा लगता है कि मुंबई पिछले कुछ सालों में काफी पिछड़ गया है."

 

अग्निहोत्री ने किया रिएक्ट

 

फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने भी अपना रिएक्शन साझा किया. उन्होंने सड़क और फुटपाथ डिजाइन के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की आलोचना की है. अग्निहोत्री ने हाल ही में मुंबई निवासियों द्वारा शहर की खराब सड़कों के विरोध में "गड्ढों की पूजा" करने के बारे में कहानी बताई.

ये भी पढ़ेंः Dungarpur News: सोम कमला आंबा बांध के दो गेट खोले गए


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!