Anupgarh News: घड़साना में एक मजदूर की करंट लगने से मौत, पत्नी का रो - रोकर बुरा हाल
Anupgarh News: राजस्थान के अनूपगढ़ जिले की घड़साना मंडी की धान मंडी में गुरुवार सुबह एक मजदूर की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना की खबर के बाद से मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है.
Rajasthan News: अनूपगढ़ जिले की घड़साना मंडी की धान मंडी में आज दीपावली के दिन एक दुखद हादसा घटित हुआ है. आज गुरुवार सुबह करीब 9:15 बजे एक मजदूर की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. मजदूर कालूराम धान मंडी में बाघला एंड संस पर सफाई कर रहा था. सफाई के दौरान जब कालू राम इनवर्टर की पावर सप्लाई की वायर को हटाने लगा तो अचानक कालूराम को करंट लग गया. मौके पर एक अन्य मजदूर काम कर रहा था उसने कालूराम को डंडे की सहायता से तार से अलग किया और कालूराम को घड़साना के सरकारी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने कालूराम को मृत घोषित कर दिया.
पूर्व विधायक पवन दुग्गल का करीबी था मृतक
वहीं, जब कालूराम की पत्नी को इसकी सूचना मिली तो पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर एएसआई भोला राम मौके पहुंचे और शव को घड़साना के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. बताया जा रहा है कि मृतक कालूराम पूर्व विधायक पवन दुग्गल के काफी करीबी था.
सफाई करते समय हुआ हादसा
पूर्व विधायक पवन दुग्गल ने बताया कि कालूराम (47) पुत्र मुंशी राम व कुछ अन्य मजदूरों ने बुधवार रात धान मंडी में बाघला एंड सन्स की दुकान पर रंग रोगन का काम किया था और आज कालूराम तीन अन्य मजदूरों के साथ मिलकर उस दुकान पर सफाई का काम कर रहा था. उन्होंने बताया कि सफाई का काम करते समय जब कालूराम ने इनवर्टर की पावर सप्लाई की वायर को प्लग निकाला तो अचानक कालूराम करंट की चपेट में आ गया. कालूराम की करंट की चपेट में आते ही मौके पर ही काम कर रहे हैं एक अन्य मजदूर ने डंडे की सहायता से उसे तार से अलग किया. इस हादसे की जानकारी मिलने पर काफी व्यापारी और मजदूर भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि कालूराम को घड़साना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने कालूराम को मृत घोषित कर दिया.
पत्नी का हुआ बुरा हाल
जब कालूराम की पत्नी को हादसे की जानकारी मिली, तो वह घड़साना के सरकारी अस्पताल पहुंची और पति के शव को देखकर उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया. पुलिस के द्वारा कालूराम के शव को घड़साना के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. एएसआई भोला राम ने बताया कि कालूराम मूलतः पंजाब का निवासी है. कालूराम के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. उन्होंने बताया कि परिजनों के आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.
कालूराम 25 सालों से घड़साना में कर रहा था मजदूरी
पूर्व विधायक बताया कि कालूराम मूल रूप से पंजाब की मोड़ मंडी का निवासी है और वह पिछले 25 सालों से अपनी पत्नी के साथ घडसाना में रह रहा है और मजदूरी का काम करता था। उन्होंने बताया कि 10 साल पहले कालूराम के इकलौते बेटे की भी किन्हीं कारणों से मौत हो गई थी और अब कालूराम अपनी पत्नी व पोते के साथ घडसाना में रहता था। उन्होंने बताया कि कालूराम उनके काफी करीबी था।
ये भी पढ़ें- दीपावली के दिन युवक की नृशंस हत्या से फैली सनसनी, तफ्तीश में जुटी पुलिस
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!