Rajasthan News:  दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की प्रेस कॉंफ्रेंस हुई जिसमें राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने घोषणा पत्र में स्वास्थ्य योजना को लागू करने की बात कही. गहलोत ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस सरकार ने यूनिवर्सल स्वास्थ्य योजना शुरु की थी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सरकार बनते ही सभी को 25 लाख तक मुफ्त इलाज दिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


गहलोत ने घोषण पत्र को लॉन्च किया और प्रेसवार्ता करते  हुए कहा कि भाजपा सरकार की आयुष्मान योजना 5 लाख तक की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए है. राजस्थान कांग्रेस सरकार की योजना हर वर्ग के लिए है. जिसके तहत 25 लाख तक का खर्च सरकार उठाएगी. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि 70 वर्ष के लोगों के लिए केंद्र सरकार बीमारी खर्च उठा रही है. केंद्र सरकार को हर वर्ग के लिए 25 लाख की योजना भी शुरू करनी चाहिए.



गहलोत ने ये भी कहा कि यूनिवर्सल स्वास्थ्य योजना में निजी अस्पताल भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली की जीवन रक्षक योजना, राजस्थान की यूनिवर्सल स्वास्थ्य योजना का ही दूसरा वर्जन है.



कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना में यह लागू है. देश में हर कोई राजस्थान की इस पावरफुल योजना की बात करते हैं, जिसमें ऑर्गन ट्रांस प्लांट का भी खर्च सरकार उठाएगी.



गहलोत के मुताबिक दिल्ली में यह योजना गेम चेंजर साबित होगी. अस्पताल से छुट्टी होने के 15 दिन बाद तक का खर्च और अस्पताल में भर्ती होने 5 दिन पहले तक का सारा खर्च सरकार उठाएगी. उन्होंने कहा कि देश में हालात बेहद भयावय हैं, कांग्रेस सभी जाति वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलती है. गहलोत ने कहा कि ध्रुवीकरण से चुनाव जीत सकते हैं, लेकिन देश नहीं चला सकते.