CM Gehlot की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक, लिए गए ये निर्णय
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक (Cabinet Meeting) में कल्याणकारी गतिविधियों के लिए विभिन्न समाजों को निःशुल्क अथवा रियायती दर पर भूमि आवंटन का अनुमोदन किया गया. मंत्रिमण्डल के इस निर्णय से सामाजिक उत्थान एवं कल्याण कार्यों को और गति मिलेगी.
Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक (Cabinet Meeting) में कल्याणकारी गतिविधियों के लिए विभिन्न समाजों को निःशुल्क अथवा रियायती दर पर भूमि आवंटन का अनुमोदन किया गया. मंत्रिमण्डल के इस निर्णय से सामाजिक उत्थान एवं कल्याण कार्यों को और गति मिलेगी.
राज्य मंत्रिमण्डल (Rajasthan Cabinet) ने कन्या छात्रावास (Girls Hostel) के लिए जटिया समाज को जोधपुर (Jodhpur News) में 5 प्रतिशत की रियायती दर पर पूर्व में किए गए भूमि आवंटन के आदेश को यथावत रखने का निर्णय किया. इस फैसले से समाज पर पड़ने वाला आर्थिक भार कम होगा एवं क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें- Honey Trap Case: किसानों का नेता हूं इसलिए फंसाने की साजिश हुई - मंत्री रामलाल जाट
मंत्रिमण्डल ने जट्ट पट्टी प्रजापत समाज, बालोतरा को सामुदायिक भवन निर्माण के लिए खसरा नम्बर 609 की भूमि में कुल 1341.08 वर्ग गज भूमि तत्कालीन प्रचलित आरक्षित दर की 50 प्रतिशत दर पर किए जाने के स्वीकृति आदेश के स्थान पर निःशुल्क आवंटन को स्वीकृति दी. मंत्रिमण्डल ने ग्राम सेवारामपुरा, जिला टोंक के आराजी खसरा नम्बर 38, 39 व 41 की 6 बीघा 7 बिस्वा भूमि को अवाप्ति से मुक्त करने का भी अनुमोदन किया.
इसके अलावा श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज (Medical College) की स्थापना के लिए जमा कराई गई बैंक गारंटी राशि 21. 5 करोड़ रुपए को जब्त नहीं करते हुए इसे मुफ्त करने की मंजूरी दी गई. बैठक के दौरान राज्य मंत्रिमण्डल ने बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण को अंतिम रूप देने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया.