भीलवाड़ा के एक होटल में मॉडल के जरिए मंत्री रामलाल जाट को हनी ट्रैप में फंसाने की साजिश का खुलासा होने के बाद मंत्री जाट की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा की राजस्थान में किसान राजनीति और किसानों के नेता को खत्म करने के लिए ये घिनौनी साजिश की गई थी, लेकिन पुलिस ने उसका पर्दाफाश कर दिया है.
Trending Photos
Honey Trap Case: भीलवाड़ा के एक होटल में मॉडल के जरिए मंत्री रामलाल जाट को हनी ट्रैप में फंसाने की साजिश का खुलासा होने के बाद मंत्री जाट की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा की राजस्थान में किसान राजनीति और किसानों के नेता को खत्म करने के लिए ये घिनौनी साजिश की गई थी, लेकिन पुलिस ने उसका पर्दाफाश कर दिया है.
यहां भी पढ़ें: सड़कों पर शॉपिंग करती दिखीं IAS टीना डाबी, सादगी ने जीता दिल
ये है पूरा मामला
जोधपुर में मॉडल के 30 जनवरी को होटल से कूदकर सुसाइड की कोशिश करने के मामले में जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस ने खुलासा किया है कि मॉडल को ब्लैकमेल करने और राजस्व मंत्री रामलाल जाट को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश चल रही थी. साजिश के आरोपी युवक अक्षत शर्मा और युवती दीपाली को गिरफ्तार कर लिया गया है. मंत्री जाट को हनीट्रैप करने के लिए दोनों ने मॉडल को भी ब्लैकमेल करने की कोशिश की. भीलवाड़ा में सर्किट हाउस के सामने होटल में ठहराने के दौरान वीडियो भी बनाया. फिर रिपोर्टर बनाकर मंत्री जाट के पास फाइल लेकर काम करवाने के लिए भेजा. मंत्री ने काम होने में असमर्थता जताते हुए उसे लौटा दिया था. जोधपुर के डीसीपी वेस्ट भुवन भूषण यादव ने मंगलवार देर शाम बताया कि राजस्व मंत्री को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश भीलवाड़ा में की गई थी. इन दोनों ने ही मॉडल के नहाते हुए का वीडियो बनाकर उसके जरिए ब्लैकमेल किया. मॉडल के साथ ही आरोपी अक्षत दो अन्य युवतियों को लेकर सर्किट हाउस के सामने एक होटल में ठहरा था. उसकी आईडी में पता भीलवाड़ा के तिलकनगर का था, लेकिन उसने कहा कि उसका ऑफिस जयपुर में है. यहां किसी काम से आया हुआ है.
यहां भी पढ़ें: Sagwada: थार जीप से पुलिस ने बरामद किए 5 मोरों के शव, शिकारी हुए फरार
पुलिस की जांच में सामने आया कि अक्षत 2016 में जयपुर में पकड़ी गई हनीट्रैप गैंग का मास्टरमाइंड था. आरोपी अक्षत उर्फ सागर उर्फ चिनू उर्फ नितिन शर्मा खुद को पत्रकार और लाइजनर बता कर प्रभावशाली लोगों को हनीट्रैप में फंसाता रहा है. उसके खिलाफ वर्ष 2016 और 2019 में भी मामले दर्ज हुए. 2016 में जयपुर में दर्ज हनीट्रैप के मामले में 17 लोगों में अक्षत शर्मा भी जेल गया था. उस मामले का वो ही मास्टरमाइंड था। एसओजी ने अक्षत शर्मा के साथ वकील नवीन देवानी, वकील नीतेश बंधु और विजयसिंह सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
यहां भी पढ़ें: राजधानी के श्यामनगर इलाके में मिला शव, पास पड़े मिले नशीले इंजेक्शन
मीडिया ने पूरे मामले को लेकर राजस्व मंत्री रामलाल जाट से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले के बारे में मीडिया से ही जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि इस युवक को मैं नहीं जानता. जनसुनवाई में मैं कइयों से मिलता हूं, आरोपी जनसुनवाई में आए भी होंगे तो पता नहीं. सीसीटीवी कैमरे देखेंगे तो पता चलेगा. मेरे पीछे कौन षड़यंत्र कर रहा है, कोई फंसाने की कोशिश कर रहा है या मेरे काम से जल रहा है. पुलिस इसकी जांच करें. दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने कहा की राजस्थान में किसान राजनीति और किसान नेता को खत्म करने की साजिश का समय रहते पुलिस ने खुलासा किया है. अब इस साजिश के पीछे असली मास्टर माइंड कौन है. इसका भी खुलासा होना चाहिए।
Report- Bhawani bhati