बैरवा समाज को अशोक गहलोत की सौगात, बालीनाथ बोर्ड का किया गठन
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक और बोर्ड का गठन कर दिया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान राज्य बाली नाथ बोर्ड पर गठन किया है. इसे लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं.
Rajasthan Rajya Balinath Board : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक और बोर्ड का गठन कर दिया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान राज्य बाली नाथ बोर्ड पर गठन किया है. इसे लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं. बैरवा जाति की स्थिति का अध्ययन कर यह बोर्ड रिपोर्ट देगा. बोर्ड में एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष समेत कुल पांच गैर सरकारी सदस्य होंगे.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राजस्थान राज्य बैरवा जाति वर्ग की स्थिति का जायजा लेने, प्रमाणिक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इन वर्गों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने और उनके पिछड़ेपन को दूर करने के लिए सुझाव देने के उद्देश्य से इस बोर्ड का गठन किया गया है. राजस्थान राज्य बालीनाथ बोर्ड में पांच गैर सरकारी सदस्य होंगे. जिनमें एक-एक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष जबकि तीन सदस्य होंगे.
उद्देश्य
1. बैरवा, बेरवा जाति वर्ग के लोगों के कल्याण हेतु इस समाज लिये विभिन्न योजनाएं प्रस्तावित करना.
2. बैरवा, बेरवा जाति वर्ग की सामाजिक बुराईयों / कुरीतियों के विरूद्व ठोस उपाय करने हेतु राज्य सरकार को अभिशंषा के साथ सुझाव देना.
3. बैरवा, बेरवा जाति वर्ग के लिये संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ की विभिन्न विभागों से समन्वय कर सुझाव देना.
4. बैरवा, बेरवा जाति वर्ग के परम्परागत व्यवसाय की वर्तमान हालात में बदलाव के तौर तरीकों में बदलाव हेतु सुझाव देना.
5. आर्थिक उन्नयन एवं रोजगार बढावा देने संबंधी सुझाव
6. बैरवा, बेरवा के शैक्षणिक तथा आर्थिक उन्नयन हेतु राज्य सरकार को सुझाव देना.
ये भी पढ़ें-
गहलोत सरकार के वो 7 फैसले जो सत्ता में दोबारा उन्हें लाकर बदल सकते हैं चुनावी समीकरण
विटामिन P से होगा कैंसर के सेल्स का विकास बंद, इन चीजों को करें डाइट में शामिल