Rajasthan Ashok Gehlot Pension : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर राहत बरसाते हुए राजस्थान के 50 लाख से भी अधिक लोगों के बैंक खाते में 1000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की है. इस दौरान उन्होंने राशि पाने वाले लाभार्थियों से भी संवाद किया, जिन्हें सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन का लाभ दिया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सामाजिक पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में 1000 करोड़ ट्रांसफर किया है. इस योजना का लाभ उन लोगों को मिला है, जिन्होंने पिछले दिनों महंगाई राहत कैंप के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया था.


किस जिले में कितने लाभार्थियों को दी गई पेंशन


अजमेर में 2,03,152, अलवर में 2,79,378, बांसवाड़ा में 1,30,703, बारां में 77,155, बाड़मेर में 1,85,083, भरतपुर में 1,75,399, भीलवाड़ा में 1,96,793, बीकानेर में 1,42,131, बूंदी में 87,970, चित्तौड़गढ़ में 1,32,621, चूरू में 1,54,918, दौसा में 1,01,702, धौलपुर में 86,701, डूंगरपुर में 95,769, श्रीगंगानगर में 1,38,720, हनुमानगढ़ में 1,54,412, जयपुर में 4,41,922, जैसलमेर में 29,133, जालोर मे 1,51,340, झालावाड़ में 1,35,300, झुंझुनूं में 1,76,548, जोधपुर में 2,47,115, करौली में 97,803, कोटा में 1,17,130, नागौर में 3,02,562, पाली में 1,95,116, प्रतापगढ़ में 57,081, राजसमंद में 1,06,237, सवाई माधोपुर में 82,027, सीकर में 2,13,925, सिरोही में 80,179, टोंक में 1,29,178 उदयपुर में 2,16,766 पेंशनर्स को ट्रांसफर की पेन्शन


 



राशि को 500 से बढ़ा कर 1000 की 


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहले ₹500 की राशि को बढ़ाकर ₹750 किया था और अब ₹750 को भी बढ़ाकर हजार रुपए कर दिया है अब इस योजना के तहत न्यूनतम हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी. मंगलवार को सीएम गहलोत ने 94 लाख लाभार्थियों के बैंक खाते में 1000 करोड़ से ज्यादा की राशि डीबीटी यानी डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के तहत की. इस योजना में हर साल पेंशन की राशि में 15% बढ़ोतरी का भी प्रावधान किया गया है. ऐसे में साल दर साल लाभार्थियों के पेंशन की राशि में भी बढ़ोतरी होगी.


यह भी पढे़ं- 


राजस्थान के जोधपुर में सम्राट मिहिर भोज के नाम से हटाया गुर्जर, गुर्जर समाज में गुस्सा


OMG: 1 दिन के सुल्तान बनकर देश से ये चीजें हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहते हैं शाहरुख खान