Ashok Gehlot-Sachin Pilot : राजस्थान में चल रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक साथ सफर कर रहे हैं. सूबे में चल रही सियासी तकरार के बीच तकरीबन एक साल के बाद ऐसा मौका आया है जब गहलोत और पायलट ने एक साथ उड़ान भरी हो. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल हिमचाल प्रदेश में कांग्रेस की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक साथ शिमला के लिए चार्टर प्लेन से रवाना हुए हैं. भारत जोड़ो यात्रा को छोड़कर राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश की नई सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए चैनपुरा हवाई पट्टी से चार्टर्ड प्लेन से रवाना हुए.


बता दें कि लगभग 10:30 बजे राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से सवाई माधोपुर पहुंचे. वहीं होटल शेर बाघ से निकलकर सड़क मार्ग से प्रियंका गांधी चेक चैनपुरा हवाई पट्टी पर पहुंची. जहां से दोनों भाई-बहन चार्टर्ड प्लेन में सवार होकर शिमला के लिए रवाना हो गए. 


गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश करने से पहले गहलोत और पायलट गुट के बीच जबकर सियासी बयानबाजी हुई थी. यहां तक कि गहलोत ने पायलट को गद्दार तक बता दिया था. जिसके बाद दोनों गुटों के बीच सीजफायर के लिए खुद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को कमान सम्भालनी पड़ी थी. इसी साथ 25 सितम्बर को गए सियासी बयानबाजी के बाद से ही दोनों नेताओं के बीच तल्खी बढ़ी हुई है. 


ये भी पढ़े..


पायलट के कंधे पर हाथ तो दिव्या का साथ, पूर्वी राजस्थान से मारवाड़ तक राहुल का सियासी संदेश


पूर्वी राजस्थान में राहुल की 'पायलट' बनी मीणी-गुर्जरी! क्या किरोड़ी के लिए फिर खड़ी होगी परेशानी