पीएम मोदी डेली राजस्थान विजिट कर लें, हमारी सरकार रिपीट होगी-बोले CM गहलोत
CM Ashok Gehlot Vs PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी के एक के बाद एक राजस्थान दौरे को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीएम मोदी डेली राजस्थान विजिट कर लें, हमारी सरकार रिपीट होगी.ये बयान रविवार को सद्भावना दिवस के कार्यक्रम में दिया है.
CM Ashok Gehlot Vs PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है. देश भर में रविवार 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई.
कांग्रेस की ओर से प्रदेश,जिला और ब्लॉक स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गए,वहीं, पीसीसी मुख्यालय में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. पुष्पांजलि के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर प्रहार किए.
गहलोत ने प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे पर कटाक्ष किया. पीएम चाहें डेली अपडाउन कर लें, हमारी सरकार रिपीट होकर रहेगी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के राजस्थान दौरों को लेकर भी निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी राजस्थान में छ बार आ चुके हैं, पीएम मोदी, शाह कितनी ही सभाएं कर लें, कितना ही पैसा लगा दें, रोड शो कर ले वों,लेकिन राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को रिपीट करने का मन बना लिया है.
गहलोत ने कहा कि जनता मई बाप है चाहे कितना ही पैसा लगा दो रोड शो कर दो.गहलोत ने कहा कि मोदी,अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान,गजेंद्र सिंह सहित भाजपा के लोगों के दिल में दर्द है कि कांग्रेस की सरकार गिरा नहीं पाए. देश में राजस्थान का मान सम्मान बढ़ा है,सरकार को गिरने से बचाने में सबका सहयोग मिला.भाजपा के लोगो को राजीव गांधी के फैसलों को देखना चाहिए.
राजीव गांधी ने युवाओं के भाविष्य का किया निर्माण
गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ने देश को एक दिशा देने का काम किया. राजीव गांधी के साथ काम करने का अवसर मिला. गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी युवाओं को आगे लाने का काम किया. इसलिए राजीव गांधी ने 34 वर्ष की उम्र में मुझे पीसीसी का अध्यक्ष बना दिया. राजीव गांधी उपमहाद्वीप में शांति स्थापित करना चाहते थे.महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया.
क्रांतिकारी फैसले सामने आएंगे
महिलाओं को चुनावों में आरक्षण दिया गया.सर्च करें तो उनके पांच साल के कार्यों में कई क्रांतिकारी फैसले सामने आएंगे,जो देखकर पीएम मोदी की आंखें खुलेगी.गहलोत ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिन लोगो ने आजादी के लिए कई काम किया,जेल गए. देश के लिए जिन्होंने इतिहास बनाने का काम किया.
मोदी जी देश के प्रधानमंत्री है किसी एक पार्टी के नहीं
प्रधानमंत्री उन सब को मिटाने का काम कर रहे.गहलोत ने दिल्ली में नेहरू के नाम से बने म्यूजियम का नाम बदलने के मामले को उठाते हुए कहा कि किसी भी पार्टी का पीएम हो ऐसी उम्मीद नहीं करता. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आरएसएस,बीजेपी के दबाव में हो या खुद की सोच से यह कर रहे है, गलत है.मोदी जी देश के प्रधानमंत्री है किसी एक पार्टी या व्यक्ति विशेष के नहीं. पीएम देश के इतिहास में भागीदारी निभाएं. वार्ना इतिहासकार काले अक्षरों में यह लिखेंगे. गहलोत ने भाजपा और पीएम के कार्यों को फासिस्ट वादी सोच बताया.
पीएम मोदी राजस्थान में छ बार आ चुके हैं
सीएम गहलोत ने पीएम मोदी के राजस्थान दौरों को लेकर भी निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी राजस्थान में छ बार आ चुके हैं, लेकिन राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को रिपीट करने का मन बना लिया है. गहलोत ने कहा कि जनता मई बाप है चाहे कितना ही पैसा लगा दो रोड शो कर दो ,मोदी, अमित शाह,धर्मेंद्र प्रधान,गजेंद्र सिंह सहित भाजपा के लोगो के लोगों के दिल में दर्द है कि कांग्रेस की सरकार गिरा नहीं पाए. देश में राजस्थान का मान सम्मान बढ़ा है. भाजपा के लोगो को राजीव गांधी के फैसलों को देखना चाहिए.
गहलोत ने राहुल गांधी के लद्दाख को लेकर दिए गए बयान को लेकर कहा की दुनिया जानती है की लद्दाख में क्या हुआ चाइना को क्यों नाराज नहीं करना चाहते है ?
मिशन 156 के लिए आगे बढ़ गए
पीएम मोदी ने भाजपा द्वारा बॉन्ड के नाम पर चंदा लेने के मामले को लेकर भी उठाया,गहलोत ने कहा कि भाजपा के लोग कितनी संख्या में बॉन्ड के नाम पर पैसे ले चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट को देश हित में जल्द फैसला लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में देश में जहां जहां चुनाव आते है ईडी,सीबीआई, इनकम टैक्स भेजकर डर बनती है और बॉन्ड के जरिये चंदे ले रही.हमारे पास कोई संसाधन नहीं है उनके बगैर चुनाव लड़ेंगे. दावे के साथ कह सकते है कि मिशन 156 के लिए आगे बढ़ गए है. सरकार के फैसले जनता की भावना पर लिए गए है.
पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा
सद्भावना दिवस के रूप में मनाए जा रहे राजीव गांधी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, राजीव गांधी की सोच और विजन को आगे लेजाने का काम कर रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा को राजीव गांधी के जीवन और उनके फैसलों से सीखने की नसीहत दी.वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में योजनाओं के दम पर 156 सीटों पर जीत के साथ राजस्थान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा किया.
ये भी पढ़ें- जयपुर में होगी G 20 की बड़ी बैठक, अमेरिका, ब्रिटेन,चीन,कनाडा के प्रतिनिधि होंगे शामिल