Astrology : वैदिक ज्योतिष (ASTROLOGY)में ग्रहों के स्थान परिवर्तन से राशियों पर पड़ने वाले असर के तहत आज शुक्र (VENSU Transit)ग्रह के मेष राशि(aries) में सुबह 8 बजकर 28 मिनट के बाद से इन राशियों के दिन बदल जाएंगे और खूब कमाई होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धन-वैभव और समृद्धि के दाता कहलाने वाले शुक्र का स्थान परिवर्तन आज सुबह 8 बजकर 28 मिनट पर होगा .  जिसके बाद इन राशियों के जातकों को परिवर्तन दिखना शुरु हो जाएगा. इन राशियों के जातकों की खूब कमाई होगी, आय के स्त्रोत बढ़ेंगे साथ ही मान सम्मान बढ़ेगा.


मकर राशि (Makar Zodiac)
भाग्य साथ खड़ा होगा और सभी काम चुटकियों में होंगे.
सुख सुविधाओं में अचानक से विस्तार देंखेंगे
भौतिक सुख सुविधाओं पर खर्च भी करेंगे.
प्रोपर्टी खरीद सकते हैं जो भविष्य का बढ़िया निवेश बनेगा.
नई गाड़ी की खरीद भी संभव हैं.
कार्यक्षेत्र में गुड न्यूज मिलेगी.


मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
सैलरी में खूब इजाफा होगा और समाज में सम्मान बढ़ेगा.
बेकार के खर्च पर नियंत्रण रखें.
घर पर  बहुत दिनों से रुके मांगलिक कार्य होंगे.
किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करा सकते हैं.
परिवार में सुख शांति से मन शांत रहेगा.


मेष राशि (Aries Zodiac)
कोई नया बिजनेस शुरु कर सकते हैं.
वैवाहिक जीवन का आंनद लेंगे.
धन खूब मिलेगा.
अटके काम पूरे होने शुरु हो जाएंगे.
कम मेहनत में ज्यादा लाभ का समय है.



(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है )


16 मार्च से 3 राशियों के अच्छे दिन शुरू, सूर्य और बुध की युति से फिर बनेगा बुधादित्य राजयोग