2025 तक इन राशिवालों पर शनिदेव की कृपा, इन लोगों को होगी परेशानी
Astrology वैदिक ज्योतिष के अनुसार कर्मों का फल देने वाले शनिदेव ने कुंभ राशि में 17 जनवरी 2023 को गोचर किया था. जिसके बाद से ढाई साल तक शनिदेव का प्रभाव 12 राशियों पर रहेगा. कुछ राशियों पर ये प्रभाव बहुत ही सकारात्मक रहा है तो वहीं कुछ को नकारात्मक प्रभाव झेलना पड़ रहा है. चलिए बताते हैं आपको कौन सी राशियों लाभ में हैं और कौन सी राशियों को सतर्क रहना है.
Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार कर्मों का फल देने वाले शनिदेव ने कुंभ राशि में 17 जनवरी 2023 को गोचर किया था. जिसके बाद से ढाई साल तक शनिदेव का प्रभाव 12 राशियों पर रहेगा. कुछ राशियों पर ये प्रभाव बहुत ही सकारात्मक रहा है तो वहीं कुछ को नकारात्मक प्रभाव झेलना पड़ रहा है. चलिए बताते हैं आपको कौन सी राशियों लाभ में हैं और कौन सी राशियों को सतर्क रहना है.
मेष राशि (Mesh Rashi)
ये समय आपके लिए शुभ है.
धन-करियर के हिसाब से भी समय अच्छा है.
जिंदगी की परेशानियों का अंत होगा.
सेहत अच्छी रहेगी.
वृषभ राशि (Vrishabh Rashi)
करियर के लिहाज से शुभ समय है.
नौकरी में ट्रांसफर के योग हैं.
संपत्ति और पद प्रतिष्ठा मिलेगी.
करियर में शुभ बदलाव आएंगे.
मिथुन राशि (Mithun Rashi)
नौकरी में परेशानी आ सकती है.
माता पिता की सेहत का ध्यान रखें.
संतान शुभ समाचार देगी.
कर्क राशि (Kark Rashi)
कर्क राशि पर ढैय्या शुरू हो चुकी है और ये अष्टम ढैय्या होगी.
आपको अपनी सेहत और परिवार पर ध्यान देना है.
किसी कानूनी विवाद में फंस सकते हैं.
बनते काम बिगड़ सकते हैं.
सिंह राशि (Singh Rashi)
अविवाहित हैं तो जल्द शादी होगी.
बिजनेस में समस्या आ सकती है.
लेकिन समझदारी से काम करेंगे तो समस्या हल होगी.
कन्या राशि (Kanya Rashi)
आपके शत्रु मुंह की खाएंगे.
कोर्ट कचहरी के मामले जीत जाएंगे.
करियर में परिवर्तन होगा.
लाभ के योग बने रहेंगे.
तुला राशि (Tula Rashi)
अगर संतान की इच्छा है तो जल्द पूरी होगी.
सेहत और वैवाहिक जीवन में ध्यान दें.
माता पिता का आशीर्वाद बना रहेगा.
अपनी मध्यमा उंगली में लोहे का छल्ला पहन सकते हैं.
वृश्चिक राशि(Vrshchik Rashi)
शनि की ढैय्या जारी है.
जिंदगी में कई बदलाव होंगे.
नौकरी में ट्रांसफर होगा.
करियर में बदलाव होगा.
धनु राशि (Dhanu Rashi)
शनि शुभता वाली स्थिति में हैं.
रुके काम पूरे होंगे.
विवाह की बाधाएं खत्म होंगी.
बॉस का सहयोग रहेहगा.
यात्रा पर जा सकते हैं.
मकर राशि (Makar Rashi)
शनि की साढ़े साती का अंतिम चरण है.
पारिवारिक मुश्किलें सामने आएंगी.
हादसे की आंशका रहेगी.
वाहन चलाते समय सावधान रहें.
कुंभ राशि (Kumbh Rashi)
बिजनेस और शादी के लिए उत्तम समय है.
सेहत का ध्यान रखें.
काम का दबाव मानसिक तनाव देगा.
ईमानदारी ही फल देगी.
मीन राशि (Meen Rashi)
जीवन में बड़ा बदलाव आएगा.
सेहत पर ध्यान रखें.
आंखों से जुड़ी परेशानी होगी.
मध्यमा उंगली में लोहे का छल्ला धारण करें.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है .)