कश्मीर के जिस बेटे को टीना डाबी दे बैठी थीं अपना दिल, जानें उनका बैकग्राउंड
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना... ये वही लाइनें हैं, जिनके बारे में न सोचते हुए साल 2015 की UPSC टॉपर टीना डाबी और उसी साल के सेकेंड टॉपर रहे अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) के इश्क ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी.
Jaipur: कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना... ये वही लाइनें हैं, जिनके बारे में न सोचते हुए साल 2015 की UPSC टॉपर टीना डाबी और उसी साल के सेकेंड टॉपर रहे अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) के इश्क ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी. इस जोड़े को जो भी देखता, वह यही कहता कि दोनों को नजर न लगे.
खुशियां मानों चारों तरफ से बरस रही थी. दो धर्मों के बीच खड़ी दीवार को तोड़ते हुए दोनों ही प्यार के पंक्षियों ने घरवालों की रजामंदी से साल 2018 में शादी कर ली. दोनों की शादी ने न केवल सोशल मीडिया पर चर्चाएं बटोरी बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द की भी मिसाल पेश की. हालांकि कुछ लोगों ने इनके प्यार को लव-जिहाद का भी नाम दिया पर इस खूबसूरत जोड़े ने यह सब भूलते हुए जिंदगी में आगे बढ़ना सही समझा. फिलहाल टीना डाबी ने प्रदीप गावंडे के साथ दूसरी शादी कर ली है.
यह भी पढे़ं- IAS टॉपर्स की प्रेम कहानी खत्म, तलाक को मंजूरी के बाद टीना डाबी ने Instagram पर किया ये पोस्ट
शादी के दूसरे साल से ही दोनों के रिश्तों को बुरी नजर लग गई और सोशल मीडिया पर इनकी अनबन की खबरें चलने लगी. खबरें यह भी चली थी कि दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो तक कर दिया था. दोनों को राजस्थान कैडर (Rajasthan Cadre) अलॉट हुआ था, लेकिन तलाक के आवेदन के बाद अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) राजस्थान कैडर छोड़कर जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) चले गए थे. जम्मू में ही उनका घर है.
जानें अतहर आमिर खान कौन हैं
इनका पूरा नाम अतहर आमिर-उल-शफी खान है. अतहर का जन्म 5 सितंबर 1992 को हुआ था. वह एक सुन्नी मुस्लिम परिवार में जन्मे. अतहर आमिर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag ) जिले के देवीपुरा-मत्तन गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने 12वीं की परीक्षा श्रीनगर (Sri nagar) के स्कूल से पास की और उसके बाद IIT के Admission में कामयाबी हासिल की. IIT के बाद सिविल सर्विस (Civil service) में जाने का मन बनाया और इसके लिए आमिर ने साल 2009 में यूपीएसी में टॉप करने वाले शाह फैसल से मिलकर सलाह ली.
दूसरे साल में हासिल की दूसरी रैंक
अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) ने यूपीएसी में दूसरे साल में सेकंड रैंक हासिल की. सफल होने के बाद उन्होंने बताया कि वह हर रोज 2 घंटे अखाबार पढ़ते थे. डेली लाइफ से अपडेट रहते थे. इन अपडेट्स के वो नोट्स भी बनाते थे.
अपने दादा से पाई थी प्रेरणा
आईएएस परीक्षा में सफल होने वाले अतहर आमिर खान परिवार के पहले शख्स थे. अतहर के पिता अनंतनाग (Anantnag) के एक कॉलेज में Lecturer हैं. अतहर अपने दादाजी को प्रेरणास्त्रोत मानते हैं, जो कि एक किसान रहे.
कहां-कहां है इस समय दोनों की तैनाती
फिलहाल टीना डाबी (Tina Dabi) राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के वित्त (कर) के संयुक्त सचिव (Joint Secretary) के रूप में कार्य करती हैं. वहीं, अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) श्रीनगर नगर निगम (Srinagar Municipal Corporation) के आयुक्त के पद पर श्रीनगर में तैनात हैं.
बता दें कि अतहर आमिर के इंस्टाग्राम पर करीब 6 लाख फॉलोअर्स हैं. फेसबुक पर भी अतहर की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, यहां इन्हें डेढ़ लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में अतहर आमिर ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. कुछ घंटों में ही इस फोटो को हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेन्ट्स मिले हैं.