Jaipur: लम्बे समय से अपनी मांगे पूरी करने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे आयुष नर्सेज ने गुरुवार को जिला कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपे. मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टरों को सौंपे गए इन ज्ञापनों में नौ सूत्री मांगे पूरी करने की मांग की गई है. जयपुर में नर्सेज प्रतिनिधियों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा. मांगे नहीं मानने पर  प्रदेश व्यापानी आंदोलन की चेतावनी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि नर्सेज संगठनों ने पिछले दिनों मांगे नहीं मानने पर विधानसभा का घेराव और आंदोलन करने की चेतावनी दी थी. आयुर्वेद मंत्री सुभाष गर्ग ने संगठन प्रतिनिधियों से वार्ता कर उन्हें उचित मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था. मंत्री गर्ग ने इन मांगों के समाधान के लिए कमेटियों का गठन कर 15 दिन में रिपोर्ट तैयार करने और फिर वित्त विभाग और सीएम को भेजने की बात कही थी. लम्बा समय बीतने के बाद भी इस सम्बंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई. 


इधर राजस्थान आयुष नर्सेज संयुक्त संघ ने सभी जिलों में कलेक्टरों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. जयपुर में भी आयुष नर्सेज प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा. जिला कलेक्टर प्रकाशराज पुरोहित के  नहीं मिलने पर एडीएम दिनेश कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान नर्सेज पदाधिकारियों ने नारेबाजी कर आक्रोश भी व्यक्त किया. 
 
ये प्रमुख मांगे हैं आयुष नर्सेज की 
 


आयुर्वेद नर्सेज ने नौ सूत्री मांग पत्र  में एलोपैथी नर्सेज के समान वेतन भत्ते देने, आयुष नर्सेज का कैडर रिव्यू कर पदोन्नति के अवसर बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.  आयुष नर्सेज का पदनाम परिवर्तन कर केन्द्र के अनुरूप आयुष नर्सिंग ऑफिसर और सीनियर आयुष नर्सिंग ऑफिसर करने, आयुर्वेद ग्रामीण नर्सेज कैडर को मुख्य कैडर में मर्ज करने की मांग है.


ड्रग्स एवं फार्मास्यूटिकल्स एक्ट में संशोधन करवाकर आयुष नर्सेज को ही आयुष मेडिकल स्टोर खोलने का लाईसेंस देने तथा आयुर्वेद बी.एस.सी. नर्सिग योग्यताधारियों को ऐलोपैथी की तर्ज पर नर्सिंग प्रशिक्षण महाविद्यालयों में विवेचक के पद पर नियुक्ति देने के लिए नियमों में संशोधन करने,  औषधालयों में आयुष नर्सेज के पद सृजित कर नियुक्ति देने तथा  होम्योपैथिक व यूनानी नर्सेज को भी आयुर्वेद नर्सेज के समकक्ष 300 रूपये मासिक विशेष वेतन का लाभ देने तथा पदोन्नति में एससी-एसटी आरक्षण रोस्टर के पालना की मांग की गई है. 


यह भी पढे़ं- रावण ने लगाए सपना चौधरी से भी बेहतर हरियाणवी ठुमके, लोग बोले- न जलने की खुशी है उसे