Jaipur : रीट कथित पेपर लीक केस में मास्टरमाइंड माने जा रहे बत्तीलाल मीणा ने पूछताछ में अहम राज खुले हैं. पूछताछ में बत्तीलाल मीणा (REET Paper Leak Mastermind Battilal) ने बताया कि उसे पृथ्वीराज मीना, रवि पागडी और रवि जीनापुर ने पेपर उपलब्ध करवाया था. बत्तीलाल मीणा की सूचना पर SOG (Rajasthan SOG) ने रवि पागड़ी, रवि जीनापुर और पृथ्वीराज मीणा को आगरा से गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही अब इस केस में 19 अभियुक्त गिरफ्तार किया जा चुका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि रीट परीक्षा मामले (REET Exam) में कथित पेपर लीक को लेकर एसओजी नेन अभियुक्त बत्तीलाल की केदारनाथ से गिरफ्तार किया था. तीन दिन एसओजी की टीम ने वहां डेरा डाला और जब बत्तीलाल और शिवा केदारनाथ मंदिर से नीचे उतर रहे थे तब एसओजी ने दोनों को दबोच लिया. खुद को एसओजी ने छुपाने के लिए बत्तीलाल और उसके सहयोगी मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरिद्वार, ऋषिकेश होते हुए केदारनाथ पहुंचे थे. 


यह भी पढ़ें : REET Paper Leak Mastermind बत्तीलाल की गिरफ्तारी पर शिक्षा मंत्री का बयान, पूछताछ में सच आ जाएगा सामने


इस पूरे मामले को लेकर एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ ने जानकारी देते हुए कहा है कि पूरे मामले की निष्पक्ष और मजबूत जांच होगी और जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जायेगा. अभी तक शुरुआती तौर पर 12 लाख रूपये में कथित पेपर लीक का सौदा हुआ था ये जानकारी सामने आयी है. एसओजी अब कथित पेपर लीक मामले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर भी जाएगी. जहां ये देखा जायेगा कि J सीरीज के परीक्षा प्रश्न पत्र कुल कितने थे. इनमें से परीक्षार्थियों को कितने दिए गये और जो बचे है वो किस तरह रखे हुए हैं. साथ ही एसओजी कुछ संदिग्ध परीक्षा केन्द्रों पर भी जाएगी और परीक्षा के दौरान क्या प्रोसेज अपनाया गया इसकी जांच भी करेगी.