Jaipur: सीएसआर फंड के तहत तैयार किए गए 29 स्मार्ट क्लासरूम का शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला (Minister BD Kalla) ने लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि इस आधुनिक युग में सबसे ज्यादा जरूरी तालिम है, जिन बच्चों की तालिम अच्छी होती है. वो देश निरंतर प्रगति करता है. बिना तालीम के व्यक्ति कुछ नहीं बन सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने CSR फंड के तहत स्मार्ट क्लास को चुना ताकि बच्चों को अच्छी तालीम मिल सके. मंत्री कल्ला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) स्वच्छता को लेकर अच्छा काम कर रहे हैं.  शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) भी स्वच्छता को लेकर अच्छा काम कर रहे हैं. शिक्षा व्यक्ति को अंधकार से बाहर निकालती है. 


यह भी पढ़ेंः कोविड को लेकर CM अशोक गहलोत की पीसी, कहा- नो मास्क, नो एंट्री वाला माहौल वापस बनाओ


उन्होंने कहा कि सरकार भी स्मार्ट क्लास रूप पर फोकस कर रही है. शिक्षा संकुल में आयोजित हुए कार्यक्रम में स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ भंवर लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.