Jaipur : राजस्थान की राजधानी जयपुर में इन दिनों वर्दी का खौफ देखने को मिल रहा है. बदमाशों ने लोगों के घरों में वारदात करने के लिए नया तरीका अपना लिया है. पुलिस की वर्दी पहनकर बदमाश ऐसे घरों में पहुंच रहे है. जिनमें महिलाएं अकेली हो और उसके बाद वारदात को अंजाम देने का प्रयास कर रहे है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जालोर में दलित छात्र की मौत के बाद अब बारां के स्कूल में छात्र पर शिक्षक का हमला, सूजा पैर लेकर घर आया मासूम

बदमाशों ने मानसरोवर और करधनी इलाके में घर में घुसकर वारदात करने का प्रयास किया है. पुलिस ने दोनों ही घटनाओं को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मानसरोवर और करधनी पुलिस ने बताया कि ये बदमाश पुलिस की खाकी वर्दी पहनकर लोगों के घरों में घुस रहे है. 


राजस्थान के ओवरएज बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर, अगली प्रतियोगी परीक्षाओं में 2 साल की छूट जानें पूरी डिटेल


करधनी इलाके में ये बदमाश एक कार लेकर आये. जैसे ही ये फ्लेट में गये महिला ने पुलिस को देखकर दरवाजा खोल दिया और उसके बाद बदमाश धक्का देकर घर में घुस गये. इसी तरह से मानसरोवर इलाके में भी ये बदमाश पुलिस की वर्दी पहनकर मोटरसाइकिल पर आये और महिला के साथ वारदात करने की कोशिश की. लेकिन दोनों ही वारदातों में ये कामयाब नहीं हो सके. पुलिस ने दोनों मामलों को दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है.


जयपुर की खबरों के लिए क्लिक करें