Jaipur: सरदार शहर विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा का रविवार सुबह जयपुर के एसएमएस अस्पताल में निधन हो गया. रविवार देर शाम विधायक भंवरलाल शर्मा की पार्थिव देह सरदार शहर स्थित उनके आवास पर पहुंची. इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता विधायक आवास पर पहले से मौजूद थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पार्थिव देह को देखकर आंखें हुई नम
इस गमगीन मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी, मनोनीत पार्षद चंपालाल सैनी, पार्षद अशोक मेहरा, ताराचंद सैनी, हंसराज सिद्ध, राजेश पारीक, फारुख ज्यान मोहम्मद, मुंशी तेली, मुंशीसाह भाटी, शिव भगवान सैनी, व्यापार एवं उद्योग संघ अध्यक्ष शिवरतन सराफ, पूनमचंद तिवाड़ी, रामलाल मिश्र सहित सैकड़ों की संख्या में विधायक भंवरलाल शर्मा के समर्थकों की शर्मा के पार्थिव देह को देखकर आंखें नम हो गई.


 इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी ने विधायक पुत्र राज्यमंत्री अनिलशर्मा और केसरी चंद शर्मा को ढाढस बंधाया. आपको बता दें कि सोमवार दोपहर 1 बजे तक विधायक शर्मा की पार्थिव देह अंतिम दर्शनों के लिए रखी जाएगी और बाद में 1 बजे विधायक आवास से अंतिम यात्रा के रूप में रवाना होकर तारानगर रोड स्थित विधायक शर्मा के फार्म हाउस तक जाएगी, जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई बड़े नेता अंतिम यात्रा में शामिल होंगे
इस दौरान सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य सहित प्रदेश भर के कई मंत्री और कई बड़े नेता अंतिम यात्रा में शामिल होंगे. वहीं आपको बता दें कि विधायक शर्मा के निधन की सूचना के बाद पूरे सरदारशहर में शोक की लहर है और सोमवार को संपूर्ण सरदारशहर बंद की घोषणा की गई है.


कई बड़े कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया गया
निधन के बाद शहर में सोमवार को होने वाले कई बड़े कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया गया है. सोमवार की तैयारियों को लेकर प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हेलीकॉप्टर से सरदारशहर पहुंचेंगे जिसको लेकर भी प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- 7 बार विधायक रहे भंवरलाल शर्मा के निधन के साथ राजस्थान की राजनीति में सूनापन, विवादों से रहा नाता


 वहीं जिले भर के पुलिस थानों सहित आसपास के सभी क्षेत्रों से भारी पुलिस जाब्ता व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात रहेगा. 77 वर्षीय सात बार विधायक रहे पंडित भंवरलाल शर्मा सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे. उनकी अंतिम यात्रा में 30 से 40 हजार लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है. जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है.