भारत आदिवासी पार्टी के विधायक राजकुमार रौत का विवादित बयान, रामायण के पात्र को बताया काल्पनिक
Big statement of BAP MLA : भारत आदिवासी पार्टी (BAP) विधायक राजकुमार रौत का आपत्तिजनक बयान सामने आया है. हिंदू धर्म ग्रंथ रामायण के अस्तित्व पर सवाल खड़े कर के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का काम किया है.
Big statement of BAP MLA Rajkumar Roat: भारत आदिवासी पार्टी (BAP) विधायक राजकुमार रौत का आपत्तिजनक बयान सामने आया है. विधायक राजकुमार रौत ने हिंदू धर्म ग्रंथ रामायण के अस्तित्व पर सवाल खड़े कर के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का काम किया है.
इसी क्रम में, भारत आदिवासी पार्टी (BAP) विधायक राजकुमार रौत ने विस सत्र के दौरान मीडिया से बातचीत में विवादित बयान देते हुए हिंदू धर्म ग्रंथ रामायण के पात्रों काल्पनिक को बता दिया. विधायक राजकुमार रौत ने आगे कहा कि रामायण के काल्पनिक पात्रों के नाम से रिप्लेस किया जा रहा है. अपने बयान में कहा कि राम भगवान का विरोध नहीं है, लेकिन उनके नाम से धर्म की राजनीति कर रहे है उसका विरोध होना चाहिए.
दूसरी बार डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए राजुकमार रोत ने कहा कि माही और करेणा के बीच टापू के नामकरण किए जा रहे. आदिवासियों से जुड़े मुद्दे पर कहा कि जहां हमारे पहाड़ और टापू है, आजादी में आदिवासियों का खून सबसे ज्यादा बहा है. इसके लिए संघर्ष करेंगे और मुद्दा उठाएंगे.